No Rain Village : इस गांव के लोगों ने कभी नहीं देखी बरसात, कारण जान नहीं कर पाएंगे विश्वास 

दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश हमारे देश में मेघालय में होती है पर इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहाँ आज तक बारिश नहीं हुई और यहां के लोगों ने आज तक बारिश नहीं देखी।  आइये जानते हैं कौनसा है ये गांव

 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आपसे ये सवाल पूछा जाए कि दुनिया में वो कौन-सी जगह है, जहां कभी बारिश नहीं होती है. ऐसे में सबसे पहले आपके दिमाग में आएगा कि ये जगह पक्‍का किसी रेगिस्‍तान में होगी. लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है. दुनिया में कभी बारिश नहीं होने वाला गांव एक खुबसूरत पहाड़ी पर बसा है. ये गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में 'अल-हुतैग गांव' है.
अल-हुतैब गांव समुद्र की सतह से 3,200 मीटर ऊंचाई पर है. ये काफी गर्म इलाका है. यहां सर्दियों में सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ती है. हालत ये होती है कि सुबह के समय बिना गरम कपड़े पहने कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता. घर में भी लोग रजाई में छिपे बैठे रहते हैं. लेकिन, जब सूरज सिर पर पहुंचता है तो ठंड ऐसे गायब हो जाती है जैसे गर्मी का मौसम हो. लोगों को भयंकर गर्मी के कारण बार-बार प्‍यास लगती है.

यमन के अल-हुतैब गांव की ख्‍याति दूर-दूर तक है. इस गांव को इतना शानदार तरीके से बसाया गया है कि पर्यटक हमेशा यहां आते रहते हैं. ये गांव एक पहाड़ी की चोटी पर बसा है. ऐसे में नीचे का नजारा आंखों को काफी सुकून देने वाला होता है. वहीं, गांव के घर भी काफी खुबसूरत हैं. इस गांव में यमनी समुदाय के लोग रहते हैं. अब सवाल ये उठता है कि पहाड़ी पर बसे हुए इस गांव में बारिश क्‍यों नहीं होती है?
ये खुबसूरत गांव पहाड़ी की चोटी पर बसे होने के कारण बादलों से हमेशा ऊपर रहता है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो बादल इस गांव के काफी नीचे दिखाई देते हैं. इससे लोगों को ऐसा लगता है कि वे स्‍वर्ग में रह रहे हैं, लेकिन यही खुबसूरती इस गांव में कभी बारिश नहीं होने की वजह भी है. बादल इस गांव के नीचे बनते हैं और नीचे ही बारिश कर देते हैं. इससे इस गांव को कभी बारियश की एक बूंद भी नहीं मिलती है.


अल-हुतैब गांव ग्रामीण और शहरी विशेषताओं के साथ प्राचीन व आधुनिक वास्तुकला दोनों को जोड़ता है. इस गांव में ज्‍यादातर लोग 'अल-बोहरा या अल-मुकरमा' समुदाय से जुड़े हैं. इनको यमनी समुदाय कहा जाता है. ये मुहम्मद बुरहानुद्दीन के नेतृत्व वाले मुस्लिम संप्रदाय से संबंध रखते हैं. इस संप्रदाय के लोग मुंबई में भी रहते थे.
यमन के अल-हुतैब गांव को देखने के लिए हर साल हजारों सैलानी पहुंचते हैं. इस गांव में बने घरों की बसावट और बनावट लोगों को अपनी ओर खींचती है. वहीं, गांव के नीचे बनते-बरसते बादलों को देखने के लिए काफी लोग हर साल अल-हुतैब गांव पहुंचते हैं.