Tata Punch नए अवतार में लॉन्च, कंपनी ने दिए ये फीचर्स

2026 Tata Punch Facelift : टाटा ने अब एक नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर दी है। ये कार टाटा पंच रहेगी। टाटा पंच अब एक नए अवतार में लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने इसके फीचर्स (Tata Punch Feature) को लेकर भी अपडेट जारी कर दिया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

HR Breaking News (Tata Punch Facelift) टाटा कंपनी ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। बता दें कि अब कंपनी के द्वारा एक शानदार कार को नए वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस कार (Tata Punch Price) में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही साथ कई बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस शानदार कार के बारे में।

 

 

टाटा मोटर्स की ये कार होगी लॉन्च 

 

देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors New Launch) ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है। बता दें कि कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही साथ कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपिटिशन को और भी तेज कर दिया है। अब इस कार को 5.59 लाख रुपए (Tata Punch Price) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कार में कई सारे फीचर्स अपडेटेड किए गए हैं।

 

कार की ये है सबसे खास बात 

सबसे खास बात तो ये है कि इस कार को पहले के मुकाबले कम कीमत (Tata Punch Launch Price) में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल मौजूदा टाटा पंच ग्राहकों को 5.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मिल जाती थी हालांकि नई वाली टाटा पंच को कंपनी ने 40,000 रुपए तक कम कर दिया है। इसके बाद कार की कीमत 5.59 लाख रुपए की शुरुआती कीमत (Tata Punch Starting Price) के साथ लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.54 लाख रुपए तय कर दी है।

Tata Punch में मिलेंगे ये नए फीचर्स 

कंपनी ने 2026 Tata Punch में 4 नए कलर ऑप्शन को जोड़ दिया है। इसके साथ साथ कार में कई सारे अपडेटेड फीचर्स भी मिलने वाले हैं। साथ ही साथ पहली बार किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में टर्बो पेट्रोल इंजन (Tata Punch engine Option) को ऑफर कर दिया है। इस कार में कंपनी ने पहली बार 1.2-litre का टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया है। जोकि इससे पहले किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में नहीं दिया गया था।

Tata Punch Facelift से जुड़ी अन्य जानकारी 

नई टाटा पंच डीलरशिप पर जा पहुंची है।

Tata Punch में नया टू-स्पोक स्टेयरिंग व्हील्स को ऑफर किया जा रहा है।

इस कार में 1.2-litre का टर्बो पेट्रोल इंजन (Tata Punch Engine) दिया जा रहा है।

इस साथ साथ ये कार CNG मॉडल में भी लॉन्च की गई है।

इस कार को पहले से अधिक प्रीमियम फ्रंट लाइट्स और ग्रिल के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

इसके अलावा इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स (Tata Punch Specs) दिये जा रहे हैं।

कार के रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स को दिया जा रहा है।

सेफ्टी के मामले में भी है सबसे आगे 

इस कार को पहले ही सुरक्षा के मामले में सबसे आगे रखा गया है। टाटा पंच फेसलिफ्ट को भारत एनकैप (Bharat NCAP) से पहले ही 5-स्टार रेटिंग दी जा चुकी है। लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने इस बात की जानकारी दे दी है। इसके साथ ही इस कार (Tata Punch Car Price) में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही ESP यानी कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा रहा है।

Tata Punch Facelift की कीमत 

Transmission  Smart   Pure   Pure+   Adventure    Accomplished    Accomplished + S

Petrol MT        5.59      6.49   6.99     7.59              8.29                   8.99

CNG MT          6.69      7.49   7.99     8.59              9.29                   ---

Tata puch facelift में मिलेगा नया इंजन विकल्व 

कंपनी ने इस कार में नया इंजन ऑप्शन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहली बार इस कार में 1.2 लीटर का iTurbo पेट्रोल इंजन ऑफर कर दिया है। ये इंजन 120ps की पावर और 170nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ साथ कार में 360 डिग्री कैमरा व्यू (Tata Punch Camera Option) भी ऑफर किया जा रहा है। पेट्रोल वेरिएंट में इस कार में 366 लीटर का बूटस्पेस दिया जाता है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट में ये बूटस्पेस 210 लीटर का हो जाएगा। टाटा पंच में पहली बार CNG वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जा रहा है।

इन बातों का दें ध्यान 


ये कार 400mm तक पानी में चल सकती है। इसके अलावा नई पंच से ऑफरोडिंग भी कर सकते है। साथ ही साथ ड्राइवर सीट से हेलीकॉप्टर व्यू भी मिलने वाला है। कार में आपको 1.2 टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। 1.2 L पेट्रोल (Tata Punch Petrol Engine) इंजन भी इस कार में मिल जाता है। 1.2 L revotron CNG इंजन भी कार का फीचर है। कार सिर्फ O-100 सिर्फ 11.1 सेकेंड्स में पहुंच जाती है। इलेक्ट्रिकल तौर पर सनरूफ खुलने की सुविधा भी इस कार में मिल जाती है।