home page

makar sankranti kab ki hai : मकर संक्रांति कल है या परसो, जानें कब बन रहा है उत्तम योग

makar sankranti : मकर संक्राति का त्योहार देशभर में महत्तवपूर्ण माना गया है। मकर संक्राति के दिन किया गया दान, धर्म कार्य का मत्तव दोगुना हो जाता है, लेकिन इस बार कन्फयूशन बनी हुई है कि आखिर इस बार मकर संक्रांति (makar sankranti )  कल 14 जनवरी 2026 को या फिर भी परसों बनाई जाएगी। आइए खबर में जानते हैं कि मकर संक्राति के त्योहार का उत्तम योग कब है।
 | 
makar sankranti kab ki hai : मकर संक्रांति कल है या परसो, जानें कब बन रहा है उत्तम योग

HR Breaking News (makar sankranti) मकर संक्राति का त्योहार कई मायनो में खास माना जाता है। वैसे तो हर साल नए साल की शुरुआत पर 14 जनवरी को मकर संक्राति का पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार 14 जनवरी को एकादशी का संयोग बन रहा है, जिस वजह से मकर संक्राति की तिथि की कन्फयूशन लोगों में बनी हुई है। ऐसे में हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कि इस बार मकर संक्राति (Makar Sankranti 2026) का उत्तम योग कब बन रहा है। 

 

कब बनाई जाएगी मकर संक्राति


पंचाग के अनुसार इस साल इस शुभ दिन पर षटतिला एकादशी (Makar Sankranti 2026 Shattila Ekadashi) का खास संयोग बन रहा है। ज्योतिषियों के मुताबिक कई सालों के बाद मकर संक्रांति और एकादशी का ऐसा खास संयोगा बन रहा है, जिससे इस दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों का महत्तव काफी बढ़ जाएगा। 
ज्योतिषियों का कहनाा है कि एकादशी (Shattila Ekadashi) पर चावल का सेवन वर्जित होता है तो ऐसे में इस साल मकर संक्रांति पर खिचड़ी का न तो सेवन करें और न ही दा करें। यह अशुभ हो सकता है। हालांकि आप खिचड़ी का दान व सेवन 15 जनवरी द्वादशी तिथि पर कर सकते हैं।इस दिन इसका दान कल्याणकारी होगा और साथ ही आप 15 जनवरी को गुड़-तिल का भी सेवन कर सकते हैं।


कब है 14 जनवरी को पुण्य काल का समय


ज्योतिषियों का कहना है कि 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति (makar sankranti kb hai)के अवसर पर दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस समय को दिन का सबसे पुण्य काल कहा जा रहा है। वहीं, एकादशी तिथि 14 जनवरी को सूर्योदय से लेकर शाम 05:52 मिनट तक रहने वाली है। आप इस समय में सूर्यदेव और भगवान विष्णु की उपासना कर सकते हैं। ज्योतिषियों के अनुसा सुबह 7:15 से दोपहर 3:03 तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है और साथ ही इस समय में अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।


कब है मकर संक्रांति पर स्नान का पुण्यकाल


इस दिन पुण्यकाल में स्नान करना काफी फलदायी होता है। कल 14 जनवरी (Makar Sankranti 2026 )  को स्नान का शुभ मुहूर्त दोपहर 3:13 बजे से शाम 5:20 बजे तक रहने वाला है और ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:51 बजे से 5:44 बजे तक रहने वाला है।

 

जानिए कैसा है मकर संक्रांति का पंचांग


पंचांग विवरण मकर संक्रांति 2026 (Makar Sankranti 2026 Panchang Details)  के मुताबिक एकादशी तिथि 17:51 तक है इसके साथ ही द्वादशी (Makar Sankranti Panchang) शुरू होने के साथ अनुराधा नक्षत्र 26:56 तक रहेगा। बालवा करण 17:51 तक रहेगा और कौवाला करण 31:06 तक रहेगा। योग गांदा 19:50 तक रहेगा। ये बुधवार के दिन रहेगा और इस वजह से ये ओर फलदायी हो जाती है। सूर्योदय का समय 07:14 है और सूर्यास्त का समय 17:39 है। चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा ओर राहुकाल    का समय 12:26 से 13:44 तक है। यह तारीख विक्रमी संवत् 2082 के अंतर्गत आती है और शक संवत की डेट 1947 विश्वावसु के तहत आती है और अभिजीत मूर्त नहीं है।