Haryana में बनेगी 121 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, 67 गांवों से 665.92 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित
Haryana New Railway Line : हरियाणा में लगातार रेलवे नेटवर्क को बढ़ाया जा रहा है। राज्य के विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार लगातार नए-नए प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। अब सरकार ने हरियाणा में 121 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन (New Railway Line) बिछाने की घोषणा की है। इस रेलवे प्रोजक्ट के पूरा होने पर राज्य की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी। आईये नीचे खबर में जानते हैं किस रूट पर नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी।
HR Breaking News - (New Railway Line)। हरियाणा में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 121 किलोमीटर लंबी एक नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा। यह रेवले लाइन पलवल को सोनीपत से कनेक्ट करेगी। सोहना-रेवाड़ी रोड इंटरचेंज के पास, फर्रुखनगर टोल प्लाजा (Farrukhnagar Toll Plaza) के पास हाल ही में जमीन पर इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली का सफर होगा आसान -
दिल्ली में इस रूट पर पहले से एक रेलवे मार्ग है। अब एक और नई रेलवे लाइन के बनने से दिल्ली के चारों ओर एक वैकल्पिक रेलवे मार्ग विकसित होगा, जिससे मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों पर दबाव कम होगा। पूरा होने पर, यह प्रोजेक्ट पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जैसे जिलों को सीधे फायदा पहुंचाएगा, और औद्योगिक क्षेत्रों से कनेक्टिविटी में काफी सुधार करेगा।
प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ काम -
पिछले कुछ सालों में इस प्रोजेक्ट की योजना हरियाणा सरकार और रेल मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से बनाई और लागू की गई है। रेलवे लाइन (New Railway Line in Haryana) निर्माण का कार्य फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में शुरू हो गया था। सबसे पहले जमीन अधिग्रहण और बुनियादी ढांचे को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था। अब, प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य तेजी लाई गई है।
हाल ही में सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही यह रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत, मानेसर में मारुति-सुजुकी प्लांट (Maruti-Suzuki Plant) को दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेक्शन से जोड़ने का काम भी चल रहा है। इससे उद्योगों को माल परिवहन के लिए बेहतर और तेज विकल्प मिलेंगे, जिससे लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी।
67 गांव की बदलेगी तस्वीर -
नई रेलवे लाइन (New Railway Line News) के निर्माण के लिए 67 गांव से भूमि खरीदी गई है। लगभग 665.92 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित (Land acquired) की गई है। इस प्रोजेक्ट में जिन किसानों की जमीन आई है उन्हें मुआवजा दिया गया है। यहां से नई रेलवे लाइन गुजरने से इन 67 गांवों की तस्वीर बदल जाएगी। किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें भी बढ़ेंगी।
नई रेलवे लाइन पर बनाए जाएंगे 17 स्टेशन -
नई रेलवे लाइन (New Railway Line) पर पुलों, सुरंगों और नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जबकि रेल लाइन का विद्युतीकरण पूरा किया जाएगा और ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद पूरी तरह से संचालन शुरू हो जाएगा। पलवल इस ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Orbital Rail Corridor) का एक अहम केंद्र बनेगा। यहां न्यू पलवल नाम का एक नया रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा, जो शहर के विस्तार और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इससे पलवल के यात्रियों को दिल्ली और दूसरे शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
रोजगार के अवसर होंगे पैदा -
इस कॉरिडोर के बनने से इलाके में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट (industrial investment) बढ़ेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे दिल्ली और NCR में मौजूदा रेलवे नेटवर्क पर दबाव कम होगा, जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। ज्यादातर काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि जल्द ही कई सेक्शन में यह चालू हो जाएगा।
काम पूरा होने में लगेगा इतना समय -
सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य साल 2026 रखा है। इसके पूरा होने से हरियाणा के औद्योगिक और परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। राज्य की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।