UP के 80 गांवों की होगी मौज, बसाया जाएगा नया शहर, 3165 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
UP New City : उत्तर प्रदेश के शहरों की अपनी अलग खूबियां हैं। इसी कारण इनकी देशभर में खास पहचान भी है। अब उत्तर प्रदेश में एक और नया शहर (new city in uP) बसाया जाएगा। इसके लिए लिए 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस नए शहर को बसाने के लिए 80 गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी। इससे जमीन के रेट बढ़ेंगे और भू मालिकों की मौज हो जाएगी।
HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहर आज आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन आधुनिक सुविधाओं से भी आगे बढ़कर अब यूपी में एक नया शहर (UP ka nya city) बसेगा। इसे 80 गांवों की 3165 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहीत करके बनाया जाएगा। इस कारण इन गांवों की जमीन सोने के भाव से कम नहीं रहेगी। जमीन के अधिग्रहण के बाद मोटा मुआवजा मिलने से यहां के जमीन (land price in UP) मालिकों की मौज होगी। आइये जानते हैं प्रदेश में कहां पर यह नया शहर बसाए जाने की योजना है।
इस इलाके में बसाया जाएगा नया शहर-
इस शहर में लोगों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। घर पार्क, स्कूल और कॉलेज सब स्मार्ट (smart city in UP) तरीके से बनाए जाने की योजना है। इस नए शहर को बसाने के लिए जमीन का मुआवजा (land compensation rules) तय करने के लिए अधिकारियों से बैठकें की जा रही हैं। यह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा के पास बसाया जाएगा, जिसे न्यू नोएडा सिटी (New Noida City) के नाम से जाना जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे DNGIR (Dadri-Noida-Ghaziabad Investment Region) शहर के रूप में भी जाना जाएगा, जिसका एरिया करीब 210 वर्ग किलोमीटर का होगा।
जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया-
तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस नए शहर के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। इसके बाद यहां जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया (land acquisition rules) शुरू होगी। मुआवजा दर तय करने के बाद जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। 80 गांवों की 3165 हेक्टेयर जमीन पर यह शहर बसेगा, यहां के जमीन मालिकों की तो बल्ले बल्ले हो जाएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (greater Noida Authority) तमाम प्रक्रियाएं आगे बढ़ा रहा है। इस एरिया में कोई अवैध निर्माण न हो, इसके लिए ड्रोन सर्वे व सेटेलाइट मैप रेडी कर लिया गया है। यहां पर अधिसूचना जारी कर कोई अवैध निर्माण न करने के बोर्ड लगाए जाएंगे।
4 चरणों में होगा काम पूरा-
उत्तर प्रदेश के 80 गांवों की जमीन पर बसाए जाने वाले न्यू नोएडा सिटी (new noida kab bnega) का कार्य 4 चरणों में पूरा होगा। पहले तो साल 2027 तक 3165 हेक्टेयर भूमि में इसे विकसित किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में साल 2032 तक इसे 3798 हेक्टेयर भूमि में विस्तारित किया जाएगा। इसके बाद अगले पांच पांच साल में 5908 हेक्टेयर और 8230 हेक्टेयर जमीन में इसे बसाया जाएगा। यह नया शहर (UP new city) वैसे तो 2027 में ही अपनी नई पहचान बना लेगा लेकिन 2041 में पूरी तरह से नक्शे पर होगा।
इस बात के लिए ली जाएगी किसानों की सहमति -
प्राधिकरण के अनुसार न्यू नोएडा (new noida in UP) को विकसित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किसानों से बातचीत व सहमति से किया जाएगा। मुआवजे को लेकर अभी NHAI या प्रशासन ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इस पर फैसला बनते ही जमीन का अधिग्रहण (land acquisition for new noida) किया जाएगा। जमीन का मुआवजा रेट तय होने के बाद 80 गांवों में से पहले 15 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। पहले चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करते हुए उसका मुआवजा (compensation for new city) वितरित किया जाएगा।