NCR में खरीदी जाएगी 9000 एकड़ भूमि, बनाया जाएगा नया शहर
NCR New City : एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हाल ही में एनसीआर में एक आधुनिक औद्योगिक शहर (NCR industrial city) बसाने की योजना तैयार कर ली गई है। इस नई शहर को बसाने के लिए 9000 एकड़ भूमि को खरीदे जाने की योजना है। इस नए शहर के बसने से किसान भी मालामाल हो जाएंगे
HR Breaking News (NCR News) सरकार ने एनसीआर में विकास परियोजनाएं की शुरुआत कर दी है और इन परियोजनाओं के तहत नया शहर बसाया जाना है। इस नए औद्योगिक शहर को बसाने के लिए एनसीआर (NCR New City) में नौ हजार एकड़ भूमि को लिया जाएगा। सरकार की इस पहल से रियल एस्टेट बाजार को नई ऊंचाइयों मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
इन नौ गांव की ली जाएगी जमीन
हरियाणा राज्य औद्योगिक व अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) द्वारा ई-भूमि पोर्टल के जरिए से विकास परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने का प्रोसेस खत्म वहो चुका है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बन रहा है, उसके किनारे पर औद्योगिक शहर बसाया जाना है, जिसके लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ जमीन को लिया जाएगा।
एचएसआइआइडीसी बसाएगा ये नया शहर
एचएसआइआइडीसी की ओर से एनसीआर में ये नया औद्योगिक शहर (industrial cities in NCR) बसाया जाएगा और इसके साथ ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी अपने सेक्टरों का दायरो में इजाफा करने वाला है। इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव की साढ़े चार हजार एकड़ जमीन को लिया जाना है। जो किसान भूमि देना चाहते हैं, वो किसानों को सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
एक्सप्रेसवे किनारे पर चुने गए ये गांव
एनसीआर (NCR New City )के इस नए शहर के लिए फरीदाबाद के छांयसा और मोहना गांवो को भी शामिल किया गया हैं। जबकि पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी भी हैं। बता दें कि इन सभी गांव की 9000 एकड़ जमीन ली जानी प्रस्तावित है।
नए सेक्टरों कौन से गांव किए गए चिन्हित
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) के द्वारा इन नए सेक्टरों के लिए कुछ गांवो को शामिल किया गया है। इन गावों में खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, सुनपेड़, मलेरना, जाजरू, शाहबाद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव का नाम शामिल हैं। इन गांव में सेक्टर-94ए, 96, 96ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141, 142 को विकसित किए जाने की योजना है। इन इलाको में रिहायशी के अलावा वाणिज्यिक सेक्टर भी होंगे।