Cancelled Trains List : 164 ट्रेनें रद्द, 18 डायवर्ट! घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

अगर ट्रेन में कहीं जाने की planning है तो ये खबर पढ़कर ही घर से निकलें क्योंकि रेलवे ने आज 164 ट्रेनों को रद्द कर दिया है वहीं 18 ट्रेनों के रूट divert कर दिए है। आपको दिक्कत न हो इसलिए cancel हुई ट्रेनों की List चेक कर लें।
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप शनिवार, रविवार और 15 अगस्त (Independence Day 2022) की छुट्टी मनाने अपने घरों को जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। 
रेलवे ने आज कुल 164 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) किया गया है। वहीं इसके साथ ही कुल 16 ट्रेनों को रिशेडयूल (Reschedule Train List) और 18 ट्रेनें डायवर्ट (Divert Train List) किया गया है।


ये खबर भी पढ़ें : Railways news: इस ट्रेन ने रेलवे को करवाया 63 करोड़ का भारी भरकम घाटा, अब किया जाएगा ये प्रबंध


NTES और IRCTC की वेबसाइट पर चेक करें ट्रेन का स्टेटस


ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार कैंसिल, डायवर्ट और रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें। इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अगर आप भी अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) और आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट  पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : Indian Railway : इस बार रेलवे की हो गई मौज, 198 प्रतिशत की मारी छलांग


ऐसे चेक करें स्टेटस


रद्द ट्रेनों का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करें. आगे आपको राइट साइड पर Exceptional Trains का ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके पर क्लिक करें. आगे आपको कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी।


रेलवे ने इसलिए किया ट्रेनों को cancel


देश के कई हिस्से जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गए हैं. इसके कारण कई जगह रेल की पटरियों पर पानी भर गया है. इस कारण ट्रेनों को कई बार cancel करना पड़ता है या उनके रूट में बदलाव करना पड़ता है।

इन ट्रेनों route divert और इनका cancel किया


कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में वर्धा-बल्लारशाह मेमू स्पेशल (01315), पठानकोट-ज्वालामुखी (01605), वाराणसी-बरकाकाना (03360), फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल (04129), रामनगर-मुरादाबाद (05366) समेत कुल 164 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं reschedule ट्रेनों की लिस्ट में सिवान-गोरखपुर एक्सप्रेस (05153) समेत कुल 16 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है।