Door Step Banking : बुज़ुर्गों के लिए शुरू हो गयी है ये सुविधा, अब घर बैठे होंगे बैंक के काम, नहीं जाना पड़ेगा कहीं
HR Breaking News, New Delhi : सीनियर सिटीजन को एक खास सुविधा मिल रही है. यह सुविधा एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर है. हर रिटायर व्यक्ति को साल में एक बार, यानी नवंबर में एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. इसी सर्टिफिकेट के आधार पर अगले एक साल तक पेंशन दी जाती है. लेकिन इस काम में कई झोल हैं. नहीं चल सकने वाले रिटायर व्यक्ति को भी बैंक या पेंशन एजेंसी में जाकर हाजिरी लगानी होती है.
इस काम के लिए साथ में कोई तीमारदार जाता है. अकसर घर परिवार के लोग जाते हैं, लेकिन उन्हें भी अपना रोक कर ही बुजुर्ग के साथ जाना होता है. लेकिन सरकार ने इस काम को आसान कर दिया है. अब हमारे बुजुर्गों को बैंक में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह काम अब ऑनलाइन हो रहा है.
नई सुविधा के अंतर्गत पेंशनर अब एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. पहले इसी काम के लिए बैंक में पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ता था. अब कहीं गए बिना घर से ऑनलाइन पेंशन का काम निपट जाएगा. पेंशनर विभाग ने इस बारे में एक मेमोरेंडरम जारी कर बताया है कि नई सुविधा का लाभ किसे और कैसे मिलेगा
पेंशनर एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं जिसमें 12 सरकार बैंक यह सर्विस दे रहे हैं. इसमें बैंक का कर्मचारी घर आकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करेगा. इसी तरह डाक विभाग भी डोरेस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है जिसकी मदद से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है. नीचे बताए गए छह तरीके से हाथ से या डिजिटली लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
1-पेंशन अथॉरिटी
जिस अथॉरिटी से पेंशन जारी होती है, वहां जाकर फिजिकली जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है.
2-अटेस्टेट लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनर अगर अपने जीवन प्रमाण पत्र पर किसी डिजाइनेटेड अथॉरिटी से दस्तखत कराकर जमा करता है, तो उसे खुद हाजिर होने की जरूरत नहीं होगी. सीपीएओ बुकलेट में बताया गया है कि प्रमाण पत्र पर किस अधिकारी का दस्तखत मान्य होगा.
3-जीवन प्रमाण पोर्टल
पेंशनर जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से भी जीवन प्रमाण को ऑनलाइन जमा कर सकता है. इस प्रोसेस में बायोमेट्रिक्स डिवाइस से पेंशनर की डिटेल ली जाती है. इस तरह के डिवाइस पर अंगूठा लगाने के बाद जीवन प्रमाण पत्र को जमा किया जा सकता है. डिवाइस के बारे में जानकारी www.uidai.gov.in से ली जा सकती है.
4-इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
पोस्ट ऑफिस के डाकिया के जरिये भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है. आईपीपीबी ने इसके लिए 1,36,000 एक्सेस पॉइंट बनाए हैं जो कि पोस्ट ऑफिस में मौजूद हैं. डोरस्टेप की सुविधा के लिए 1,89,000 पोस्टमैन और डाकसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं. डाकिये और डाक सेवक स्मार्टफोन और डिवाइस अपने साथ लेकर चलते हैं जिससे लाइफ सर्टिफिकेट डिजिटली जमा किया जाता है.
5-डोरस्टेप बैंकिंग
देश के 100 बड़े शहरों में 12 सरकारी बैंक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इसमें डीएसबी एजेंट पेंशनर के घर जाते हैं और जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए मोबाइल ऐप, वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से बुकिंग की जा सकती है.
6- फेस ऑथेंटिकेशन
आधार की मदद से फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से पेंशनर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी की मदद से पेंशनर किसी भी एंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकता है. इसके लिए जीवन मोबाइल एप्लिकेशन की मदद ली जाती है और इस पर लाइफ फोटो लिया जाता है. कुछ ही प्रोसेस में डीएलसी यानी कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट हो जाता है.