Gold Price Update: सोना खरीदने में न करें देरी, सोना घटा 5445 और चांदी 22876 उतरी 
 

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे है जरा भी देर न करें। इस समय सोने व चांदी के रेट में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेाना जहां 5445 घटा है वहीं चांदी 22876 उतरी। 14 से 24 कैरेट सोने के ताजा भाव जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- आज करवा चौथ का पावन पर्व है। इससे एक दिन पहले बुधवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई तो चांदी कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58000 रुपये प्रति किलो के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22800 रुपये सस्ता मिल रही है।

बुधवार को सोना (Gold Price) 19 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Rate) 384 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी (Silver Price) 510 रुपये सस्ता होकर 57104 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1335 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57614 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव-


इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 19 महंगा होकर 50755 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 19 रुपया महंगा होकर 50552 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 18 रुपया महंगा होकर 46492 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 14 रुपया महंगा होकर 38066 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 11 रुपये महंगा होकर 29692 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

ऑलटाइम हाई से सोना 5400 और चांदी 22000 रुपये मिल रहा है सस्ता-


सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5445 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22876 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस-


22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता-

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।