Gold-Silver Rates: दिवाली जाते ही सातवें आसमान पर पहुंचे सोने-चांदी के दाम, चेक कर लें अपने शहर के रेट
 

दिवाली के बाद एक बार फिर सोना-चांदी के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे है। सोना-चांदी के भाव में आज को भारी इजाफा देखा गया है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 309 रुपये महंगा हो गया तो वहीं, एक किलो चांदी 1,255 रुपये महंगी हुई है. निचे खबर में जानिए अपने शहर के नए रेट। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk-  भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार सुबह की तुलना में शाम के समय सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, भाई दूज के दिन आज (बुधवार), 26 अक्टूबर को बाजार खुलते ही फिर से धातुओं की कीमतों में भारी इजाफा देखा गया. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने का भाव 50 हजार के पार है. वहीं,  999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के भाव भारी बढ़त के साथ 57 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. 


सोना-चांदी का आज का भाव-

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 50551 रुपये हो गया. 916 शुद्धता वाला सोना आज 46488 रुपये का है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 38063 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज बढ़कर 29689 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 57851 रुपये की हो गई है. 

सोने-चांदी के दाम में कितना बदलाव? 

आज के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 309 रुपये महंगा हो गया. 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 309 रुपये महंगा हुआ.  916 प्योरिटी वाला सोना 201,  750 प्योरिटी वाला सोना 230,  585 प्योरिटी वाला सोना  179 रुपये महंगा हुआ. एक किलो चांदी की कीमत में भारी बढ़त देखी गई है. चांदी आज कुल मिलाकर 1,255 रुपये महंगी हुई है. 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव- 


ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं. 


24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 


24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं.  वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.