अब पैसों की तरह ATM से निकलेगा राशन

Food Grain ATM Yojana:अब एटीएम (ATM ) से लोग अनाज भी ले सकेंगे। जल्द सरकार फूड ग्रेन एटीएम योजना शुरू करने जा रही है। विश्व खाद्य योजना के तहत ये योजना शुरू होने जा रही है। जैसे लोग एटीएम मशीन से पैसे निकालते हैं वैसे ही एटीएम से अनाज निकलेगा। जानें पूरी खबर...
 

HR Breaking News(ब्यूरो): अक्सर हमनें देखा होगा लोग राशन डिपो में अनाज लेने के लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। अब यह समस्या दूर हो जाएगी। जैसे हम एटीएम  (ATM) से पैसे निकालते हैं उसी प्रकार अब राशन निकाला जा सकेगा। यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड सरकार शुरू करने जा रही है।

 

 

यह भी देखें: घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, सरिया की कीमत में आ चुकी है भारी गिरावट

 


उत्तराखंड में अब एटीएम (ATM ) से लोग अनाज भी ले सकेंगे। राज्य में जल्द सरकार फूड ग्रेन एटीएम योजना शुरू करने जा रही है। विश्व खाद्य योजना के तहत ये योजना प्रदेश में शुरू होने जा रही है। जैसे लोग एटीएम मशीन से पैसे निकालते हैं वैसे ही एटीएम से अनाज निकलेगा और पूरे देश में उत्तराखंड ऐसा करने वाला तीसरा राज्य बनेगा।

 

 

और देखिए :सरकार की मदद से हर रोज करें 4000 हजार रुपये की कमाई, ये है तरीका

 

 

सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर राशन पाने वाले पात्र लोग अब इस योजना का लाभ जल्द उठा सकेंगे। साथ ही राशन की दुकानों पर लाइन लगाने की झंझट से भी छुटकारा मिल जायेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के तहत ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य में शुरू की जाएगी।

क्या है फूड ग्रेन एटीएम


दरअसल फूड ग्रेन एटीएम पैसे निकालने वाली एटीएम मशीन की तरह ही है। विश्व खाद्य योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को उत्तराखंड में मंजूरी मिल गई है। पात्र लोग इसका फायदा ले सकेंगे। अभी पूरे देश में ये योजना सिर्फ ओडिशा और हरियाणा में चल रही है। अब उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य बनने जा रहा है।

इसका सिस्टम एटीएम मशीन की तरह ही है साथ ही इसकी स्क्रीन भी एटीएम की तरह है। राशन कार्ड धारक यानी की पात्र लोग एटीएम मशीन से चावल, दाल, गेहूं निकाल सकेंगे। ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है, जिसे जल्द शुरू किया जाएगा।

योजना का ट्रायल रहा सफल


इस योजना की जानकारी देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि पात्र लोगों का एटीएम कार्ड की तरह राशन के लिए भी एटीएम बनेगा। इससे लोगों को ये लाभ मिलेगा कि व्यक्ति कहीं से भी अपना राशन ले सकेंगे। रेखा आर्य ने कहा कि पहले एक ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत की जाएगी। ये योजना सफल रही तो फिर पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा।