Relationship Tips : अगर आपका पार्टनर भी करता है शक, तो इन तरीकों से करें दूर, रिश्ता रहेगा मजबूत

किसी भी रिश्ते में अगर शक की दीवार खड़ी हो जाए, तो वो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं ठहर सकता. अगर आपका पार्टनर भी आप पर शक करता है, तो इन तरीकों को आजमाकर अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते है.
 

HR Breaking News, Digital Desk- कहा जाता है कि किसी ​भी रिश्ते में शक उस जहर के समान काम ​करता है, जो धीरे धीरे रिश्ते को खोखला कर देता है. वहीं पति-पत्नी के रिश्ते की तो बुनियाद ही विश्वास की नींव पर टिकी रहती है. ऐसे में अगर आपके रिश्ते में शक की दीवार खड़ी हो जाए, तो रिलेशनशिप को टूटते वक्त नहीं लगता.

रिश्ते में शक आने पर झगड़े बढ़ते हैं, जिससे रिश्ता हर दिन कमजोर होने लगता है. अगर आपका पार्टनर भी आप पर शक करता है, तो ऐसी स्थिति में आपको थोड़ी समझदारी दिखानी चाहिए और अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास करना चाहिए. यहां जानिए वो ​तरीके जो ऐसी स्थिति में आपके लिए मददगार हो सकते हैं.

बात करें और वजह को समझें-


किसी भी परेशानी को कई बार बातचीत करके सुलझाया जा सकता है. तर्क देकर खुद को सही साबित करने की बजाय अपने पार्टनर से शांत मन से बात करें और उससे पूछें कि उसे शक क्यों होता है. हो सकता है कि इससे आप अपनी वो गलती समझ पाएं जिसे आप अनजाने में कर रहे हों. ऐसे में आप अगर अपनी गलती को मानकर सुधार लेते हैं, तो समस्या वहीं खत्म हो सकती है.

अपना प्यार जाहिर करें-


कई बार हम अपने जज्बात जाहिर नहीं करते, इस कारण भी हसबैंड और वाइफ का रिश्ता उलझ जाता है. इसलिए आप पार्टनर के साथ थोड़ा समय अकेले में बिताएं और उससे पूछें कि हमने ये रिश्ता क्या सोचकर और क्यों बनाया था. उसे बताएं कि अब तक आपने उस रिश्ते के लिए पूरा समर्पण किया है. साथ ही ये भी बताएं कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करते हैं. इससे आपके पार्टनर को अपनी गलती का अहसास हो सकता है.

रिश्ते को पारदर्शी बनाएं-


किसी भी चीज में शक तब पैदा होता है, जब आप अपने रिश्ते में कुछ छिपाने लगते हैं. इसलिए अपने रिश्ते को पारदर्शी बनाने का प्रयास करें. अपने फैसलों में पार्टनर को भी शामिल करें. उनके सुझाव लेकर कोई काम करें. अपने सुख और दुख को उनके साथ बांटें. इससे आपका पार्टनर खुद को सिक्योर महसूस करेगा.