Special Train  इंडियन रेलवे ने इन 8 स्पेशल ट्रेनों के फेरे में की बढ़ोतरी, जानिए कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग
 

 इंडियन रेलवे की ओर से समय समय पर अपने यात्रियों की सुविधा के लिए योजनाओं में बदलाव किया जाता है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। अब इंडियन रेलवे द्वारा आठ स्पेशलों ट्रेनों के फेरे में बढ़ोतरी कर दी गई है। आइए जानते है कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Indian Railway News: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट और आधिकारिक ट्विटर के जरिए ट्रेनों से जुड़ी अपडेट जानकारी शेयर कर करता है. इसके अलावा रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रेनों के रद्द होने, परिचालन में बदलाव, नई ट्रेनों की शुरुआत और ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाने तक की तमाम जानकारी दी जाती है. 


पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के वक्त ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आठ स्पेशन ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी थी, जिसकी समय सीमा समाप्त होने से पहले ही फेरों को बढ़ा दिया है. यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा इन आठ समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर विस्तारित करने का फैसला किया गया है. रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ट्रेन संख्या 09039, 09037, 09067 और 09007 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 4 सितंबर, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है.

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
> गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 28 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है 
>गाड़ी संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर तक चलनी थी, उसे अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

> गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन जो 25 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

> गाड़ी संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

> गाड़ी संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

> गाड़ी संख्या  09068 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 27 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.


> गाड़ी संख्या  09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 24 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

> गाड़ी संख्या 09008 भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक विशेष 25 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.