Train अगले महीने से चलेगी सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण ट्रेन, बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को राहत
 

Saharsa-Amritsar-Saharsa Jansadharan Train हरियाणा (haryana) से बिहार (bihar) और यूपी (UP) जाने वाले रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि अगले महीने से सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आइए जानते है समय सारणी
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से बिहार जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए कोरोना काल से बंद ट्रेनों के संचालन को लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जहां पहले रेलवे ने अमृतसर से बनमनखी के बीच रोजाना संचालित होने वाली ट्रेन को लेकर हरी झंडी देते हुए समय सारिणी और चलने की तारीख जारी की थी।

 

ढाई साल से थी बंद
रेलवे ने लगभग ढाई साल से बंद एक और ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। वहीं उत्तर प्रदेश सहित अन्य कुछ राज्यों के लिए भी जल्द ही कुछ अन्य ट्रेनों का संचालन भी होने वाला है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 14603/14604 सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस साप्ताहिक का संचालन 3 अगस्त से आरंभ हो जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

 


सहरसा-अमृतसर-सहरसा

ट्रेन नंबर 14604 का संचालन अमृतसर रेलवे स्टेशन से 3 अगस्त को होगा, वहीं सहरसा से ट्रेन नंबर 14603 का संचालन 5 अगस्त से होगा। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को अमृतसर दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर शाम 5.20 बजे अंबाला छावनी अगले दिन वीरवार को शाम 7.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से चलने वाली ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.55 बजे चलकर अगले दिन रविवार को रात 10.20 बजे अंबाला छावनी और रात 2.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी


इन स्‍टेशनेां में रुकेगी

ट्रेन बीच रास्ते के सिमरी बख्तियारपुर, धमारा घाट, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, रुसेरा घाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर,छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला छावनी, लुधियाना के रास्ते दोनों दिशाओं में संचालित होगी।

1 अगस्त से चलेगी अमृतसर-बनमनखी

ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस 1 अगस्त से अगली सूचना तक रोजाना अमृतसर से सुबह 6.35 बजे प्रस्थान करके सुबह लगभग 11.30 बजे अंबाला छावनी और दूसरे दिन शाम 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वहीं बनमनखी से अमृतसर के बीच ट्रेन का संचालन 3 अगस्त से होगा। बनमनखी से ट्रेन सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 12.05 बजे अंबाला छावनी और शाम लगभग 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी।


इन स्‍टेशनों पर रुकेगी

यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, फिल्लौर जं., लुधियाना, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, स्योहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, माइकलगंज, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्षय बटराय नगर, देसरी, मेहनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीनपुर, विद्यापतिधाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, लखमिनिया, खगड़िया, मानसी, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधुपुरा, मुरलीगंज रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।