UP में बनेगा 125 किलोमीटर लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

UP Expressway : उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण करवा रही है। प्रदेश में 7 संचालित एक्सप्रेस हैं और अभी पांच एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच अब यूपी वालों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में 125 किलोमीटर लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है।

 

HR Breaking News (Farrukhabad Link Expressway)। उत्तर प्रदेश के विकास को अब पंख लगने वाले हैं। योगी सरकार यूपी में नया लिंक एक्सप्रेस वे बनाने जा रही है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे सफर को काफी आसान बना देगा।

बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) और आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) को जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे कई जिलों को एक साथ कनेक्ट करेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनाने की तैयारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है।

हजारों किसानों से खरीदी जाएगी जमीन -

एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए जलालाबाद तहसील की 3 ग्राम पंचायत की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए हजारों किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें उनकी जमीन के उचित रेट दिए जाएंगे। जमीन खरीदने से पहले सरकार की ओर से आपत्तियां दर्ज करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद बैनामा और मुआवजा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लाखों लोगों का सफर होगा आसान -

बता दें की गंगा एक्सप्रेस में मेरठ से प्रयागराज को जोड़ता है और शाहजहांपुर से होते हुए हरदोई तक पहुंचता है। जिले में इसकी लंबाई 44 किलोमीटर है अभी से लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) के साथ कनेक्ट किया जाएगा। जिससे कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और लाखों लोगों का सफर आसान होगा।

कितनी होगी लंबाई

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (Farrukhabad Link Expressway) की लंबाई 125 किलोमीटर होगी। यह इटावा की तहसील के कुदरेल गांव से शुरू होकर हरदोई के कोशिया गांव तक जाएगा। यहां पर जाकर यह गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाएगा।

इन जिलों को होगा लाभ

इस एक्सप्रेसवे (UP expressway) से इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई जिले आपस में जुड़ेंगे। मथुरा, वृंदावन और आगरा तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जो पहले लंबा और असुविधाजनक सफर माना जाता था।