UP में इस रूट पर बनाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 194 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

New Railway line in UP : यूपी में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। नए एक्सप्रेसवे बनाने के साथ अब रेलवे नेटवर्क को मजूबत करने के लिए नई रेलवे लाइन बनाने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अब यूपी में नई रेवले लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन के लिए  29 गांव से 194 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं किस रूट पर बनाई जाएगी नई रेल लाइन -
 

HR Breaking News - (UP Railway)।  उत्तर प्रदेश में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। यूपी में अब एक और नई रेल लाइन को बिछाने की तैयारी की जा रही है। इस रेल लाइन के बनने से लाखों लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही कई छोटे शहरों को मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी और प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। नई रेलवे लाइन (New Railway Line in UP) का निर्माण कार्य शुरू होने पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।इस नई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 


पांच गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण-

उत्तर प्रदेश में अब एक और नई रेल (new railway line) करे बिछाया जाएगा। इस रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होने वाली है। रेलवे ने दूसरे चरण के पांच गांवों की भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। इन गांव में गांवोंदेउरवा, जंगल जोगिया, अलहदिया महदेवा, गोपालपुर और कम्हरिया खुर्द को शामिल किया गया है। इस पत्र में न गांव के लिए गजट को भी जारी करने की मांग की जा रही है। ऐसे में अब गजट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज होने वाली है। 


इलेक्ट्रिक रेल लाइन का होगा विस्तार-

जारी की गई जानकारी के मुताबिक जिले में 52.70 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेल लाइन (electric rail line) को बिछाया जाएगा। ये रेल लाइन घुघुली से महराजगंज होते हुए आनंदनगर जंक्शन तक जाने वाली है। परियोजना की अनुमानित लागत के बारे में बात करें तो इसमें 958.27 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। ये रेल लाइन ( UP new rail line) परियोजना 52 गांवों से होकर गुजरेगी और घुघली रेलवे स्टेशन को महराजगंज और आनंदनगर जंक्शन से कनेक्ट किया जाएगा। 


यात्रस में आएगी सुगमता-

नई रेल लाइन (new rail line in UP) के बनने की वजह से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी। इसकी वजह से रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। इसके अलावा क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को भी एक नई रफ्तार मिलने वाली है। परियोजना के लिए कुल 194 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इस परियोजना के लिए अभी तक 29 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। 


इतनी लागत से तैयार होगी परियोजना-

प्रभावित किसानों को अब तक 438.95 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जाने वाला है। बाकी की राशि भी जल्द ही किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाने वाली है। वहीं दूसरे चरण के तहत जिन पांच गांवों में गजट अधिसूचना को जारी होने वाली है, वहां के किसानों और स्थानीय निवासियों के बीच इस परियोजना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखी जा रही है। लोग इस रेल लाइन को विकास का नया द्वार मानकर सामने आ रहे हैं। इस परियोजना के पूरा होने से न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। बल्कि माल ढुलाई में भी आसानी होने वाली है।


रेल लाइन प्रक्रिया हुई शुरू-

एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी जरूरी कदम को उठाया जा रहा है। वहीं घुघुली से महराजगंज तक 24.8 किमी तक रेल लाइन निर्माण का काम प्रारंभ किया जा चुका है। इसके अलावा संबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से रेल लाइन रूट (UP New Rail Line Route) के लिए ड्रोन उड़ाकर सर्वे प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।