Delhi वालों को बड़ी सौगात, बनाए जाएंगे मेट्रो के 13 नए स्टेशन

Delhi Metro New Stations : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती की जा रही है ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से यात्रियों को एक और बड़ी सौगात प्रदान की गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो में एक दिन नई कॉरिडोर्स बनाए जाएंगे। इन तीनों कॉरिडोर्स पर कुल 13 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। 
 

HR Breaking News : (Delhi Metro New Corridors) दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की बढ़ रही संख्या को देख मेट्रो का विस्तार काफी तेजी से किया जा रहा है। हाल की में केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस फेज के अंदर तीन नई कॉरिडोर्स का निर्माण किया जाएगा। इन तीनों कॉरिडोर्स पर कुल 13 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि इन तीनों कॉरिडोर्स को कुल लंबाई 16 किलोमीटर होगी और इनका निर्माण तीन किलोमीटर में किया जाएगा।


इन13 मेट्रो स्टेशन में से 10 अंडरग्राउंड होंगे। इन तीनों रूट्स (Delhi Metro Routes) में से सबसे लंबा रूट रामाकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन (9.9KM) होगा। तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज वाला रूट 3.9 किमी और एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 रूट 2.3 किमी लंबा होगा

 

किस रूट पर कितने स्टेशन?


रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ – यह कॉरिडोर मैजेंटा लाइन का विस्तार होगा, जो दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ता है। इस मेट्रो लाइन पर भारत मंडपम, बड़ौदा हाउस, वार मेमोरियल हाई कोर्ट, इंडिया गेट, कर्तव्य भवन, केंद्रीय सचिवालय, शिवाजी स्टेडियम जैसे महत्वपूर्ण स्थल होंगे।


इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल-1 से दिल्ली एयरोसिटी– यह कॉरिडोर दिल्ली के दो महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशनों को कनेक्ट करेगा, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वालों को फायदा होगा।


तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज – ये मेट्रो लाइन (Metro line) नोएडा और फरीदाबाद आने-जाने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इस रूट पर मदनपुर खादर और सरिता विहार डिपो मेट्रो स्टेशन होंगे, जो इन इलाकों के लोगों को आसानी से दिल्ली के अन्य हिस्सों से जोड़ेंगे।