home page

Gurugram में इन तीन सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण, आदेश हुए जारी

Gurugram News : देश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। देश भर में नई-नई सड़के बनाई जा रही है। अब फिर गुरुग्राम में तीन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए  जारी किए जा चुके हैं। इन सड़कों के चौड़ीकरण से लोगों को काफी फायदा होगा।
 | 
Gurugram में इन तीन सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण, आदेश हुए जारी

HR Breaking News : (Widening of roads) सरकार द्वारा देश में नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। देश की सरकार का मानना है कि अगर आवागमन के लिए सड़के अच्छी होगी तो देश के विकास की रफ्तार में और ज्यादा तेजी होगी। रोजाना बढ़ रही ट्रैफिक जाम से निजात (Relief from traffic jams) पाने के लिए देश में कई जगह पर सड़कों का चौड़ीकरण (Road widening) भी किया जा रहा है। गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी की तरफ से लोगों को जाम से राहत लाने के लिए तीन नई सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन सड़कों की मरम्मत में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आ जाएगी।
बताया जा रहा है कि सड़कों के गड्ढे भरने के साथ इन्हें चौड़ा भी किया जाएगा, जिससे लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी। इन सड़कों की मरम्मत कर काम एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 


इन सड़कों पर होगा काम


पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के सुधार के लिए काम शुरू कर दिया है। गुरुग्राम-अलवर मार्ग से सोहना होते हुए दौला तक सड़क का सुधार होगा, साथ ही सोहना से संपकी-नांगली तक नए सिरे से सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा, गढ़ी बाजिदपुर से स्कूल तक जाने वाली सड़क का निर्माण (Road construction) होगा।


लोगो को खराब सड़कों पर हो रही परेशानियों का होगा समाधान


गुरुग्राम की इन सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से किया जाएगा। सड़कों पर गड्ढे होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, और हादसे भी हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग की ओर से अनदेखी के कारण ऐसा हो रहा है। सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। 


चरनदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने बताया है कि तीन सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम अलॉट कर दिया गया है। इस साल के अंत तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।
 

दौलताबाद रोड चौड़ा करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी


द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली दौलताबाद रोड को चौड़ा करने या एलिवेटिड बनाने की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई।


गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (Gurugram Railway Station) को जोड़ रही सड़कों में सुधार लाने के ढेसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दौलताबाद रोड की चौड़ाई 30 मीटर से बढ़ाकर 84 मीटर करने का प्रस्ताव है, लेकिन मौजूदा रोड के दोनों तरफ घनी आबादी है, इसलिए यह एक चुनौतीपूर्ण काम होगा।

सड़कों पर खामियां दूर करने के आदेश


गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा (Road safety in Gurugram) माह जनवरी-2026 के तहत डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने शहर के व्यस्त आर्टिमिस सिग्नल और आर्टिमिस आंबेडकर चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात बाधाओं को समझा और सड़क सुरक्षा में सुधार (Improving road safety) के लिए अधिकारियों को आदेश दिए।


डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन (DCP Traffic) ने स्पष्ट किया कि शहर के प्रमुख चौराहों और ब्लाइंड स्पॉट्स पर नियमित निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने तकनीकी संसाधनों जैसे CCTV और अन्य निगरानी प्रणालियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


DCP ने मौके पर खड़े अधिकारियों को कहा कि केवल चालान काटना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि चालान प्रोसेस के साथ-साथ वाहन चालकों के साथ जागरुकता गतिविधियों को भी प्रभावी रूप से चलाया जाए।