नए वेतन आयोग से पहले महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट, कर्मचारियों को जानना जरूरी

DA Hike Updates : सरकार की ओर से कर्मचारियों को महंगाई से वित्तीय राहत देने के लिए जनवरी और जुलाई दो बार महंगाई भत्ते में रिविजन किया जाता है। अब नए साल की शुरुआत के साथ ही कर्मचारियों में जनवरी के डीए (Dearness Allowance) को लेकर बेकरारी से इंतजार बना हुआ है। अब हाल ही में महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट आया है, जिसे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जानना बेहद जरूरी है।
 

HR Breaking News (DA Hike) देशभर में लगातार महंगाई बढ़ रही है और इस बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारियों को वित्तीय राहत देने के लिए सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। अब हाल ही जनवरी के डीए (DA Hike In January) को लेकर कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है, जो कर्मचारियों के लिए राहत भरा हो सकता है।आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि कर्मचारियों के जनवरी के डीए में कितना इजाफा हो सकता है।

 

कैसे तय होता है महंगाई भत्ता 


कर्मचारियों के महंगाई भत्ते  (DA Hike)  को AICPI-IW आंकड़ो के आधार पर तय किया जाता है। अब नवंबर 2025 के लिए AICPI-IW आंकड़ें जारी किए गए हैं, जो 148.2 पर आ गया है।  बता दें कि DA और DR सीधे इसी इंडेक्स से जुड़े होते हैं, जो देशभर खाद्य पदार्थ, आवास, कपड़े, ईंधन, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी जरूरी पदार्थों की कीमतों में बदलाव को दर्शाता है। मौजूदा आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी में कर्मचारियों के डीए/डीआर (DA/DR Hike Jan 2026) में 5 प्रतिशत का इजाफे की संभावना है।

 


जनवरी में कितना हो जाएगा डीए 


आखिरी बार सरकार की ओर से बीते वर्ष जुलाई 2025 में कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की तेजी की गई थी, जिसे बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया था। अगर जनवरी में कर्मचारियों के डीए (Employees DA in January) 5 प्रतिशत की मंजूरी मिलती है, तो इससे कर्मचारियों का DA बढ़कर 61 प्रतिशत-63 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। हालांकि, आखिरी फैसला दिसंबर 2025 के AICPI-IW डेटा के बाद ही सामने आएगा। 

8वें पे कमीशन पर बड़ा अपडेट


केंद्र सरकार ने नवंबर 2025 में आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन कर दिया है और इसका आगे का प्रोसेस भी शुरू हो जाएगा। आठवें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस (Terms of Reference) भी तय हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू की जानी हैं, लेकिन एक्सपर्ट  का कहना है कि रिपोर्ट और लागू होने में दो साल का समय लग सकता है। जब तक आठवां वेतन आयोग लागू नहीं होता है, तब तक  सैलरी और पेंशन 7वें वेतन आयोग (7th cpc updates) के तहत ही कर्मचारियों को मिलते रहेंगे।

मंथली इनकम में भी होगा इजाफा 


अगर जनवरी में कर्मचारियों के डीए (DA Hike In January 2026) में 5 प्रतिशत का इजाफा होता है तो लगभग 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 69 लाख पेंशनर्स की मंथली इनकम में भी इजाफा होगा। लगातार बनी महंगाई के बीच सरकार का यह कदम कर्मचारियों के लिए राहतभरा हो सकता है।