UP के इस शहर में 5 कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कार्रवाई के बाद मची खलबली

UP News - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बृहस्पतिवार को पांच अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां हो रहे अवैध निर्माम को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इन कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए थे...आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी। 
 

HR Breaking News, Digital Desk- बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बृहस्पतिवार को पांच अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यहां हो रहे अवैध निर्माम को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इन कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए थे। किसी कॉलोनाइजर ने दस्तावेज व मानचित्र नहीं दिखाया तो बृहस्पतिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बिलवा रोड पर गांव आसपुर में हरवंश यादव दो जगह 20 बीघा व 10 बीघा भूमि पर कॉलोनी विकसित कर रहे थे। इसी गांव में गौरव अरोड़ा भी छह बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे। चहारदीवारी और सड़क का निर्माण भी कर लिया था। 

इसी तरह बड़ा बाईपास पूरनपुर रोड पर इलयास 10 बीघा में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। बड़ा बाईपास के ही सैदपुर चुन्नी पर शेर बहादुर 15 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। बुलडोजर चलाकर सभी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई-

17 अक्तूबर को चार कॉलोनियों पर कार्रवाई हुई थी। ये कॉलोनियां बिना मानचित्र के बसाई जा रही थीं।

सात अक्तूबर को रजऊ परसपुर में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया था। यहां कॉलोनाइजर छह बीघा जमीन में अवैध रूप से भूखंडों का चिह्नांकन, बाउंड्रीवॉल और नाली बना रहा था।

बीडीए की टीम ने चार सितंबर को नैनीताल रोड किनारे 17 बीघा में बन रही तीन कॉलोनियों पर कार्रवाई की थी। इसमें से किसी ने भी बीडीए से मानचित्र पास नहीं कराया था।

28 अगस्त को शाहजहांपुर रोड किनारे अवैध रूप से कृष्णा सिटी कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई हुई थी। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने कॉलोनी के करीब 50 मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था।

पांच अगस्त को बदायूं रोड पर आठ हजार वर्गमीटर में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई थी। यहां भी बिना मानचित्र पास कराए ही कॉलॉनी का निर्माण किया जा रहा था।