Haryana में नई IMT के लिए सीएम ने दी अंतिम मंजूरी, इस जिले में 1 हजार एकड़ में होगा निर्माण
HR Breaking News : (Development of Haryana) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला शहर को आईएमटी की बड़ी सौगात दी है। चंडीगढ़ में हुई बैठक में उच्च अधिकारियों और किसानों के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आईएमटी स्थापना (IMT establishment) की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने आईएमटी स्थापना के लिए अंतिम स्वीकृति दे दी है। बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई और सहमति बनी, जिससे जल्द ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। अब अंबाला शहर (Ambala News) में आईएमटी का रास्ता साफ हो गया है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और शहर का विकास होगा।
पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासो से अंबाला शहर को IMT की सौगात मिली है। उन्होंने लंबे समय से IMT को अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कराने के लिए किसानों और सरकार के बीच संवाद की अहम भूमिका निभाई, जिसका रिजल्ट अब सामने आया है।
होगा एक हजार एकड़ जमीन में निर्माण
हरियाणा के अंबाला में आईएमटी (IMT in Ambala) के स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के नए अवसर (New employment opportunities) मिलेंगे तथा शहर एवं उसके आसपास के इलाकों के विकास की रफ्तार में तेजी आएगी। आईएमटी के स्थापित होने की मंजूरी (establishment of IMT) पर पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल (Former State Minister Asim Goel) का कहना है कि आईएमटी परियोजना अंबाला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और क्षेत्र को औद्योगिक मानचित्र पर खास पहचान दिलवाने में फायदेमंद होगी।
पूर्व राज्य मंत्री का कहना है कि हरियाणा राज्य इन दिनों विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) में आईएमटी की मंजूरी इलाके के विकास की रफ्तार को तेज करने का काम करेगी। यह मंजूरी न केवल अंबाला शहर के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और शहर का विकास होगा।