Harayna वासियों को जल्द मिलेगा 121 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, इस रूट पर सफर होगा आसान
HR Breaking News : (Harayna New expressway) हरियाणा सरकार द्वारा भी देश भर में नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। प्रदेश की सरकार का मानना है कि नए- नए एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद राज्य में एक शहर से दूसरे शहर जाने में यात्रियों को काफी आसानी होगी। हरियाणा वासियों को अब 121 किलोमीटर का एक और लंबा एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। जी हां, हरियाणा में अंबाला से शामली तक 121 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे (Ambala Shamli Expressway) का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है और यह निर्माण कार्य भी दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसकी जानकारी ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दी।
दिल्ली एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा
मंत्री अनिल विज (Minister Anil Vij) ने कहा कि एक्सप्रेसवे अंबाला से शामली तक बन रहा है, जबकि आगे शामली से दिल्ली तक रोड को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। मंत्री अनिल विज ने अंबाला में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए NHAI अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। इन परियोजनाओं में रिंग रोड और अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इससे अंबाला और अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को फायदा होगा और शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। मंत्री अनिल विज और NHAI अधिकारियों के बीच रिंग रोड बनने से शाहपुर और बाड़ा गांव में पानी निकासी की समस्या और गांव सेपहड़ा के लोगों को रास्ता उपलब्ध कराने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
NHAI अंबाला के परियोजना निदेशक पीके सिन्हा व अन्य अधिकारियों से ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला रिंग रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि अंबाला व अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि रिंग रोड बनने से अन्य राज्यों से आने वाले वाहन अंबाला में दाखिल हुए बिना बाहर से बाहर आगे निकल सकेंगे, जिससे शहरी क्षेत्र में ट्रेफिक का दबाव (Traffic congestion in urban areas) कम होगा। उन्होंने इस परियोजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने रिंग रोड में शाहपुर व बाड़ा गांव में पानी निकासी की समस्या व गांव सेपहड़ा के लोगों को रिंग रोड के लिए रास्ता उपलब्ध कराने के मामले पर भी विस्तृत चर्चा की। परियोजना निदेशक पीके सिन्हा ने बताया कि दिसंबर 2026 तक रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
अधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Energy Minister Anil Vij) को अवगत कराया कि अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे (Haryana Ambala Shamli Expressway) का निर्माण तेजी से हो रहा है और दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। यह 121 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे अंबाला से शामली तक बनेगा और आगे शामली से दिल्ली तक देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
अंबाला छावनी से पंचकूला-सहारनपुर हाईवे का निर्माण
अंबाला-मोहाली एक्सप्रेसवे के निर्माण (Construction of the expressway) चंडीगढ़, मोहाली और अन्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी से पंचकूला-सहारनपुर हाईवे को जोड़ने की परियोजना पर भी चर्चा की और योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन को लेकर भी हुई चर्चा
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से जीटी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन के निर्माण कार्य से जुड़ी चर्चा भी की है। अधिकारियों ने बताया की इसका काम जून 2026 तक पूरा होगा। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए हैं कि रेलवे कॉलोनी से आने वाले अंडरपास को मानकों के अनुरूप बनाया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को फायदा हो। लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से यह सर्विस लेन तैयार की जा रही है।
जीटी रोड के नीचे सब-वे का निर्माण
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच जीटी रोड के नीचे सब-वे का निर्माण (Construction of a subway under GT Road) जल्द शुरू होगा। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस परियोजना पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से मोहड़ा तक जीटी रोड पर फेंसी लाइटें लगाने का भी फैसला हुआ, जिससे शहरी क्षेत्र आकर्षक बनेगा।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज (Energy Minister Anil Vij) ने जीटी रोड पर शहीद स्मारक तक एस्केलेटर, ओवरब्रिज या सब-वे निर्माण के निर्देश दिए हैं। शहीद स्मारक और विज्ञान केंद्र में हजारों लोग आएंगे, इसलिए लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए योजना तैयार की जा रही है।
फ्लाईओवर के लिए जमीन की स्थिति को लेकर भी हुई चर्चा
मच्छौंडा में प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए जमीन की स्थिति को लेकर NHAI अधिकारियों के साथ चर्चा हुई । सभी विभाग मिलकर साइट इंस्पेक्शन करेंगे और योजना को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही, सिविल अस्पताल के सामने एस्केलेटर को नियमित चलाने के लिए एजेंसी को मेंटेनेंस का जिम्मा सौंपा गया है।
