DA Hike : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा गिफ्ट, डीए हाइक के साथ मिलेगा एरियर

7th Pay Commission DA Hike : अगर आप सरकारी कर्मचारी है और महंगाई भत्तें में बढ़ौतरी को लेकर इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि होली से पहले ही सरकार महंगाई भत्तें (Dearness allowance news) में  बढ़ौतरी का ऐलान करने वाली है और इतना ही नहीं अब इस महंगाई भत्तें के साथ कर्मचारियों को डीए एरियर का लाभ भी मिलने वाला है। 

 

HR Breaking News - (DA Hike)I केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। अब केवल कर्मचारियों को डीए हाइक नहीं बल्कि दो महीने का एरियर भी मिलने वाला है। दो दिन बाद होली का त्योहार है और इससे पहले ही सरकार महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर ऐलान करने वाली है । कैबिनेट की ओर से इस बढ़े हुए महंगाई भत्तें (DA Hike Updates) को लेकर मंजूरी मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बार महंगाई भत्ता कितना बढ़ सकता है।

किन आधारों पर तय होता है महंगाई भत्ता-


वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है और अब महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत का इजाफा हो सकता है, जिसके बाद यह बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगा। महंगाई भत्ते का केलकुलेशन (Calculation of dearness allowance) पिछले 6 महीनों के AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होते हैं और अब इस बार महंगाई भत्तें के आंकड़े जुलाई-दिसंबर AICPI इंडेक्स के आधार 56 प्रतिशत तय हो रहे हैं। दरअसल, आपको बता दें कि दिसंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स का आंकड़ा (AICPI index data)143.7 अंक पर है।

इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता-


अब तक दिसंबर तक के आंकड़े  प्रस्तुत किए जा चुके हैं और दिसंबर तक के AICPI नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्ता (central govt employees da hike) 55.99  प्रतिशत हो चुका है। सरकार की ओर से इसे 56 प्रतिशत ही माना जाएगा, क्योंकि इसका केलकुलेशन 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और जो ज्यादा है उसे ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है। बस अब महंगाई भत्तें (da hike 2025)में इस बढ़ौतरी को  कैबिनेट की मंजूरी (Cabinet approval of DA मिलनी है। सूत्रों के अनुसार आज 12 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।

बढ़े हुए डीए का सैलरी पर प्रभाव-


महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी (employees Salary Hike ) में बंपर इजाफा देखने को मिलेग। अगर महंगाई भत्तें (kitna hoga DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी पर सीधा असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कैसे-


बेसिक सैलरी     अभी का DA (53 प्रतिशत)    नया DA (56 प्रतिशत)    कुल बढ़ोतरी 
18,000    रुपये      9,540 रुपये     10,080    रुपये        540 रुपये 
 31,550 रुपये    16,721।50 रुपये 17,668    रुपये      946।50 रुपये 
44,900 रुपये      23,797 रुपये    25,144    रुपये       1,347 रुपये 


इस बढ़े हुंए महंगाई भत्तें का फायदा (benefit of dearness allowance) कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स की पेंशन पर भी पड़ेगा। उनकी पेंशन में भी समान दर से इजाफा होगा। हालांकि अभी सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकाारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।

DA में इजाफे से कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ-


-  एक तो बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों को महंगाई का सामना करने में मदद करता है।
-  महंगाई भत्तें में बढ़ौतरी से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी(Central government employees) में सुधार होता है, जिससे कर्मचारियों की परचेजिंग पावर बढ़ती है और खर्च करने योग्य इनकम बढ़ती है।
- पेंशनर्स को बढ़े हुए महंगाई भत्तें (Benefits of DA) का यह फायदा मिलता है कि उन्हें बढ़ी हुई पेंशन से वृद्धावस्था में  वित्तीय मदद मिलती है।
-  कर्मचारियों को तो इस बढ़े हुए डीए का लाभ मिलता है, लेकिन DA बढ़ोतरी (7th Pay Commission DA Hike) का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ता है।

कब  से लागू होगा डीए -


हालांकि महंगाई भत्तें की घोषणा (Dearness Allowance announced) मार्च में होली के आस-पास होती है, लेकिन यह  1 जनवरी 2025 से लागू किया माना जाएगा। इस बार बताया जा रहा है कि मार्च में महंगाई भत्तें के ऐलान से पिछले दो महीने का एरियर (DA Arrear) भी मार्च की सैलरी में मिल सकती है। होली से पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों (Govt news updates)को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के तौर पर होली गिफ्ट मिलने की संभावना  है। बीते वर्ष जूलाई से मिल रहा महंगाई भत्ता बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगा।