DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा, मिलेगा 1,68,636 रुपए महंगाई भत्ता

DA Hike update : कर्मचारीयों के लिए बड़ी खुशखबरी। एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों पर पैसा बरसने वाला है। कर्मचारियों 1,68,636 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा...

 

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2023 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने जा रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की सैलरी में फिर से तगड़ा इजाफा होगा. उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसके बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी पहुंच जाएगा. हाल ही में आए AICPI इंडेक्स के नंबर्स ने महंगाई भत्ते के स्कोर में नया जोश भरा है.

केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद को नए पंख मिले हैं. आने वाली सीजन मॉनसून का है, ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों पर छप्परफाड़ पैसों की बरसात होना तय है. हालांकि, अभी मई और जून के AICPI नंबर्स आने बाकी हैं. उम्मीद की जा रही है इसमें भी अच्छी तेजी दिखाई दे सकती है. जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ता का ऐलान सरकार सितंबर या अक्टूबर में करेगी. 4% DA बढ़ने पर कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता (annual dearness allowance) 1,68,636 रुपए पहुंच जाएगा. लेकिन, इसके लिए कैलकुलेशन को समझना होगा.

कैसे तय होगा जुलाई 2023 का DA?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2023 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 4% बढ़ सकता है. मतलब 42% से बढ़कर DA 46% हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2023 तक आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 4% का इजाफा तय दिखाई दे रहा है. कुल DA स्कोर 45 फीसदी के पार निकल चुका है. ऐसी स्थिति में अब मई और जून के नंबर्स और देखने हैं. महंगाई भत्ते के सारे नंबर्स आने के बाद DA का कैलकुलेशन होगा.

4 फीसदी का DA में होगा इजाफा-
अप्रैल 2023 के AICPI इंडेक्स के नंबर्स देखें तो महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4% का इजाफा दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 46% पहुंच जाएगा.  अगर मई और जून में इंडेक्स में तेजी नहीं भी आती है तो भी महंगाई भत्ते का स्कोर 45.60 के ऊपर निकल सकता है. ऐसी स्थिति में 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल जाएगा.

वहीं, CPI(IW) का नंबर्स अगर 134.2 से बढ़कर 134.8 तक पहुंचता है तो भी 46 फीसदी DA मिलने की पूरी उम्मीद है. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2023 से बढ़ने वाले DA का भुगतान अक्टूबर की सैलरी से शुरू होगा.

1,68,636 रुपए हो जाएगा DA-
4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल DA 46% पहुंच जाएगा. अब अगर पे-बैंड 5400 की सैलरी 30,550 रुपए पर देखें तो 46 फीसदी के हिसाब से कुल सालाना महंगाई भत्ता 1,68,636 रुपए होगा. जो फिलहाल 1,53,972 रुपए होगा. मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में 14,664 रुपए बढ़ जाएंगे.

बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन को समझें-
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     30,550 रुपए 
2. मौजूदा महंगाई भत्ता (42%)                   12,831 रुपए/महीना
3. सालाना महंगाई भत्ता (42%)                  1,53,972 रुपए
4. बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (46%)              14,053 रुपए/महीना
5. सालाना DA में इजाफा                         14,053X12= 1,68,636 रुपए