DA Hike : केंद्र से पहले इस राज्य सरकार ने कर दी मौज, अब इतना मिलेगा महंगाई भत्ता
HR Breaking News : (DA Hike Latest Updates) अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी पेश की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा को सुनकर कर्मचारी काफी खुश हो गए है।
छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) द्वारा उठाए गए इस कदम के तहत महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की गई है, जिससे यह 55% से बढ़कर 58% हो गया है। सरकार की तरफ से दिया गया यह तोहफा पाकर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सीधा वेतन में दिखेगा असर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने रविवार को रायपुर के रोहनीपुरम में आयोजित राज्य कर्मचारी संघ के आठवें प्रदेश अधिवेशन में एक खास घोषणा की, जिससे सुनकर कर्मचारी काफी खुश हो गए है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता मिलेगा, जिससे उनके वेतन में सीधा असर दिखेगा और उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी।
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई
इन दिनों कर्मचारी भत्ते में वृद्धि (Allowance increase) की उम्मीद लगाए बैठे है क्योकि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों (Government employees of Chhattisgarh) को बेहद खुश कर दिया है। राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अधिवेशन में अलग-अलग जिलों से आए कर्मचारियों ने इस घोषणा का स्वागत किया और मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उनके कार्यकाल का एक महत्वपूर्ण फैसला है।
DA हो जाएगा केंद्र के बराबर
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अब राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राज्यों के कर्मचारियों के बराबर आ जाएंगे क्योकि अब वो केंद्र सरकार (Central government) के समान DA पा सकेंगे। इस फैसले के कार्यान्वयन का प्रोसेस जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे कर्मचारियों को बढ़ी हुई राशि का लाभ मिल सके। सरकार ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का वादा किया है।