Gold Rate : एक्सपर्ट ने जारी की नई रिपोर्ट, 2030 में इतनी हो जाएगी 10 ग्राम सोने का रेट
Gold Price Future : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक साल से सोने का रेट रॉकेट की स्पीड से दौड़ रहा है। जनवरी 2025 में 75 हजार रुपये प्रति तोला मिलने वाला सोना अब 1 लाख 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है। ऐसे में सोने में आए दिन हो रही तेजी के चलते लोगों के मन में वाल उठ रहे हैं कि भविष्य में सोना कितना महंगा (Gold Rate Hike) होगा। इसको लेकर हाल ही में एक्सपर्ट ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि आज से पांच साल बाद यानी 2030 में सोने का भाव क्या होगा।
HR Breaking News - (Gold Rate)। देशभर में सोने की बढ़ती कीमतें चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते साल सोने ने 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें 165 प्रतिशत की तेजी आई है। नए साल के शुरू होने के बाद से भी सोने व चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
आज क्या है सोने का रेट?
आज 11 जनवरी को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate) में तगड़ी तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत बड़े शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का रेट हाईलेवल पर जा पहुंचा है। आज दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 1,40,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,28,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
रिपोर्ट में पक्का दावा -
जिस तरह से सोने की कीमतों (Sone ka bhav) में तेजी देखने को मिल रही है। अनुमान है कि आने वाले कुछ ही दिनों में सोना 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर लेगा। आए दिन तेजी से बढ़ रही सोने की कीमतों को लेकर लोगों के मन में भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि अगले पांच सालों में सोने का भाव कहां तक जाएगा। इसको लेकर हाल ही में जाने-माने इकोनॉमिस्ट ने रिपोर्ट जारी की है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अगले पांच साल यानी 2030 तक सोने की कीमत (Gold rate hike Update) ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच जाएगी। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के आंकड़ों और मौजूदा महंगाई को देखें तो ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ सालों में सोने की कीमत सीधे डबल हो जाएगी।
2030 में क्या होगा सोने का रेट ?
जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। अगर मौजूदा रुझान जारी रहा तो एक्सपर्ट का अनुमान है कि साल 2030 तक सोने का रेट 3,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (तोला) (Gold Rate 2030) तक पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि अगर आपको 1 तोले का सोने का गहना बनवाना है तो लाखों रुपये खर्च करने होंगे। सोने की कीमतों में बंपर बढ़ौतरी का सीधा असर आम लोगों की जेब पर होगा।
महंग होने के बावजूद मुनाफे का सौदा गोल्ड -
समय बीतने के साथ-साथ हमारे पास मौजूद धन या मुद्रा का मूल्य घटता जाता है। लेकिन सोने की कीमत कभी नहीं घटती, बल्कि बढ़ती ही रहती है। यही कारण है कि लोग और अमीर लोग सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानते हैं। चूंकि हर कोई इससे मुनाफा कमा रहा है, इसलिए इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। न सिर्फ आम जनता, बल्कि दुनिया भर के सभी देशों के रिजर्व बैंक (reserve Bank) या केंद्रीय बैंक सोना खरीदकर अपनी तिजोरो भर हरे हैं। सरकारों द्वारा सोने (GOld) का भंडार भरने की वजह से बाजार में सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है और सोने को सपोर्ट मिला है और रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं।
इस वजह से महंगा हो रहा सोना -
इस समय पूरी दुनिया में युद्ध जैसा माहौल है। अमेरिकी डॉलर का क्या होगा, यह कोई नहीं जानता। आर्थिक प्रतिबंधों के डर से रूस और चीन जैसे देश डॉलर की जगह सोने पर निर्भर हैं। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का यह एक प्रमुख कारण है। अगर महंगाई या मूल्य वृद्धि इसी तरह जारी रही तो 2030 तक रुपये का मूल्य काफी गिर जाएगा। तब हमें छोटी-छोटी चीजों के लिए भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इन सभी अनुमानों के आधार पर सोने की कीमत (Gold Price) 30 हजार रुपये प्रति ग्राम तक पहुंचने की संभावना है।
