Delhi : दिल्ली वालों को अब जाम से मिलेगा छुटकारा, रिंग रोड के ऊपर बनेगा 55 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर

New Elevated Corridor : देश की राजधानी दिल्ली में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं। अब दिल्ली वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। सरकार ने 55 किलोमीटर लंबा नया एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है। यह एलिवेटेड कॉरिडोर रिंग रोड (ring road) के ऊपर बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली वालों को जाम से छुटकारा मिलेगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।

 

HR Breaking News - (Elevated Corridor in Delhi)। राजधानी दिल्ली में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दिल्ली शहर को सरकार ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए रिंग रोड के ऊपर 55 किलोमीटर लंबा नया एलिवेटेड कॉरिडोर (New Elevated Corridor Update) बनाने की प्लानिंग कर रही है। सरकार के इस बड़े कदम से राजधानी वालों को ट्रैफिक शाम से छुटकारा मिलेगा और सफल तेज और आसान हो जाएगा।

एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के लिये तैयारी शुरू -

ताजा रिपोर्ट के अनुसार PWD ने इनर रिंग रोड पर 55 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर (New Elevated Corridor) निर्माण के लिए सर्वे कर DPR तैयार करने के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए बोलियां आमंत्रित की है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जो ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों, भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की जरूरत और जल निकासी की जरूरत का सर्वे करेगा। इसके अलावा, अगर नए एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए पेड़ काटने की जरूरत पड़ती है तो वह वन विभाग से अनुमति लेने जैसे अलग-अलग विभागों से मंजूरी लेने के काम को पूरा करेगा।

स्टडी पर आएगा 17.6 करोड़ रुपये का खर्च -

रिपोर्ट के मुताबिक नियुक्त किया गया कंसल्टेंट इस स्ट्रेच के निर्माण के लिए DPR तैयार करेगा। एक अधिकारियों ने बताया कि इस स्टडी पर 17.6 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं डीपीआर (DPR) तैयार होने में 6 से 7 महीने का समय लगेगा। दिल्ली में ट्रैफिक के दबाव को कम करने की योजना के तहत, दिल्ली सरकार ने इस साल की शुरुआत में इस 55 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर (New Corridor) बनाने का ऐलान किया और पीडब्ल्यूडी (PWD) को एक योजना तैयार करने का आदेश दिया था।

एलिवेटेड रोड के साथ बनाए जाएंगे रैंप और लूप -

दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह (Public Works Minister Parvesh Sahib Singh) ने कहा था, "रिंग रोड पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए, मौजूदा सड़क के ऊपर एक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके निर्माण के लिए कुछ जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा और एलिवेटेड रोड (elevated road Delhi) को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए रैंप और लूप बनाए जाएंगे। इससे ट्रैफिक जाम कम होगा और पहले से सफर भी आसान हो जाएगा। दिल्ली वासियों को घंटों तक ट्रैफिक जाम में नहीं रूकना पड़ेगा।

55KM से 80KM हो सकता प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर -

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि रिंग रोड (ring road) निगम बोध घाट से शुरू होकर बुराड़ी तक करीब 55 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली की ये प्रमुख सड़क है और शहर में एम्स, आश्रम, सराय काले खां, पंजाबी बाग और लाजपत नगर जैसे प्रमुख जगहों को एक साथ केक्ट करती है।

एक अधिकारी ने कहा, "प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर (elevated corridor news) को 55 किलोमीटर से बढ़ाकर 80 किलोमीटर लंबा बनाया जा सकता है, जिसमें रैंप, लूप और अतिरिक्त कनेक्टिंग सड़कें शामिल होंगी, जिससे सफर आसान होगा और पहले से ज्यादा मजबूत कनेक्टिविटी होगी। रिंग रोड पर से ट्रैफिक दबाव भी कम हो जाएगा।