Delhi-NCR News : होटल में पुलिस ने अचानक डाली रेड, 12 बार बालाओं समेत 21 लोगों को किया गिरफ्तार
होटल में देह-व्यापार के गंधे धंधों का संचालन करने वालों पर अब पुलिस की कड़ी नजर रख रही है। दरअसल, बीते दिनों पुलिस ने एक होटल में अचानक छापेमारी कर 21 लोगों और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि होटल से पुलिस ने पांच लाख से अधिक रकम बरामद की है और होटल संचालक फरार बताया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरा मामला-
HR Breaking News (ब्यूरो)। उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी (Police Raid In Hotel) की। यहां के एक होटल में पुलिस ने 33 लड़के-लड़िकयों को पकड़ा है, जिनमें से अधिकतर दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं। नैनीताल (Nainital) के ज्योलीकोट इलाके में मौजूद इस होटल में कसीनो चलाया जा रहा था। जुआ खेलने और अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में पुलिस ने इन्हें पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी के दौरान यूपी, दिल्ली, हरियाणा के 21 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। इसके अलावा होटल से 12 बार बालाएं भी पकड़ी गई हैं।
थाना तल्लीताल में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। होटल संचालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने यहां से पांच लाख रुपये से अधिक रकम बरामद कर चार वाहनों को सीज किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी और पुलिस टीम ने मंगलवार को ज्योलीकोट के समीप डोलमार स्थित एक होटल में छापा मारा। इस दौरान होटल के पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो संचालित कर जुआ खेला जा रहा था। साथ ही होटल के कर्मचारी और लड़कियां जुआ खेल रहे लोगों को शराब परोस रहीं थीं।
एसएसपी ने बताया कि होटल प्रबंधन इन गतिविधियों के संचालन का लाइसेंस पुलिस को नहीं दिखा पाया। इस बीच जुआ खेल रहे बाहरी राज्यों के लोगों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस बीच होटल संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस इन सभी को थाना तल्लीताल ले गई। होटल से पकड़े गए 21 लोगों और 12 लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। आरोपी होटल स्वामी की पुलिस तलाश कर रही है।
टीम को इनाम की घोषणा
एसएसपी मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित होटल के संचालक के संबंध में पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद संबंधित यह प्रतिष्ठान सील किया जाएगा। संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी भेजी जाएगी।
लाखों की नकदी समेत अन्य सामान बरामद
पुलिस ने मौके पर जुए के फड़ से चार लाख रुपये नगद, जबकि एक लाख 68 हजार 90 रुपये पकड़े गए लोगों की तलाशी में बरामद किए गए। तीन हजार 667 कसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां, सिगरेट की 11 डिब्बियां, दो लाइटर, 12 बोतल शराब बरामद करने के साथ ही पुलिस ने चार वाहन सीज किए हैं।