हरियाणा में लगेगा इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन, एक बार में चार्ज होगी सकेंगी सैंकड़ो गाडी

अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है और पास चार्जिंग को लेकर परेशान रहते है तो ये खबर आपके लिए है। अब जल्द ही हरियाणा में इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन लगने जा रहा है । जिसकी मदद से एक साथ सैंकड़ो गाड़ियां चार्ज हो सकेगी
 

गुरूग्राम: हरियाणा प्रदेश ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देने की शुरूआत कर दी है। इसके चलते ही प्रदेश में जहां हरियाणा रोडवेज की बसें इलेक्ट्रिक होने जा रही हैं, वहीं तेज गति से राज्य के विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं। इसके चलते ही हरियाणा के अनेक शहरों में इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन लगाने की शुरूआत कर दी गई है,

ये भी पढ़ें.......

हरियाणा में इस गर्मी बिजली की नही रहेगी किल्लत, लगने जा रहे है 13 नए पावर स्टेशन

ताकि लोग पेट्रोल व डीजल वाहनों को छोडक़र इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना शुरू कर दें। लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा, जब प्रदेश भर में लोगों को आसानी से इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन उपलब्ध हों। इसे देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने का निर्णय लिया है और लोगों को यह सुविधा देने शुरू कर दी है। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने का खर्च बेहद ही मामूली है। एक अनुमान के अनुसार ईवी वाहनों को 70 पैसे प्रति किलोमीटर की दर पर चलाने का खर्च आता है।

गुरूग्राम में लगा सबसे बड़ा ईवी स्टेशन

अपनी इसी योजना के तहत हरियाणा के गुरूग्राम में देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक चार्जर स्टेशन स्थापित किया गया है। जिसमें एक साथ सैंकड़ों वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। गुरूग्राम में दिल्ली-जयपुर रोड पर फोर व्हीलर के लिए 100 चार्जिंग प्वाइंट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन खोला गया है। बीते शुक्रवार को इस स्टेशन का शुभारंभ किया गया है।

ये भी पढ़ें.......

दक्षिण हरियाणा में अब नही रहेगी नौकरी की कमी, जानिए विदेशी निवेश लाने की क्या चल रही है तैयारी

इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से जल्द ही ईवी वाहनों की संख्या भी तेजी से बढऩी शुरू हो जाएगी। इसका लाभ दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के वाहनों को मिलेगा तथा दिल्ली व हरियाणा से जयपुर जाने वाले वाहन भी इस ईवी स्टेशन का लाभ उठा सकेंगे।


इस कंपनी ने लगाया ईवी स्टेशन

गुरूग्राम में स्थापित किए गए इस चार्जिंग स्टेशन को एलेक्ट्रिफाई प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगाया गया है। इस चार्जिंग स्टेशन के बाद देश में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को बड़ा लाभ होगा और इसे इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा सकता है। इससे पहले मुंंबई में भी एक बड़ा चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका है,

मगर वह हरियाणा के ईवी स्टेशन की तुलना में कम प्वाइंट वाला है। मगर गुरूग्राम के इस चार्जिंग स्टेशन का लाभ कई राज्यों को होगा। माना जा रहा है कि इसके बाद हरियाणा में और बड़े ईवी स्टेशन स्थापित करने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें.......

हरियाणा में मौसम फिर बदलेगा करवट, तीन फरवरी से बारिश के आसार

लोगों में जगी उम्मीद की किरण

जिस तरह से देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है, उससे लोगों में खासी निराशा देखी जा रही है। मगर एक विकल्प के रूप में ईवी वाहनों ने लोगों में आशा की किरण जगाई है। इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल आम आदमी की रेंज से बाहर है, उनके दाम अधिक होने की वजह से हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में समर्थ नहीं है। मगर आने वाले दिनों में इन वाहनों के दाम कम हो सकते हैं,

जैसे जैसे ईवी उद्योग विकसित होंगे और इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बढ़ेगा तो उनके दाम भी कम होने तय हैं। मगर इससे पहले लोगों को समुचित रूप से ईवी स्टेशन की भी बहुत अधिक आवश्यकता होगी, तभी ईवी वाहन सफलता की कसौटी पर खरे उतर सकेंगे।