Haryana में बनेगा ग्रेटर एसपीआर रोड, होगा 276 एकड़ भूमि का अधिग्रहण, 6 गांवों की जमीन बनेगी सोना

Haryana Greater SPR Road : हरियाणा के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। अब हरियाणा वालों के लिए एक खुशखबरी है। सरकार ने राज्य में नया ग्रेटर SPR रोड बनाने की प्लानिंग की है। इस ग्रेटर एसपीआर रोड (Greater SPR Road) के लिए 6 गांव की 276 एकड़ भूमि को खरीदा जाएगा। चलिए नीचे खबर में जानते हैं हरियाणा में किस रूट पर नया एसपीआर रोड बनेगा।

 

HR Breaking News - (Haryana News)। हरियाणा तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। ‌राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सड़कों का दोहरीकरण किया जा रहा है। नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इसी बीच सरकार ने हरियाणा में ग्रेटर एसपीआर रोड (New Greater SPR Road) निर्माण की घोषणा की है।


नए रोड की DPR के लिए अधिकारी नियुक्त - 


हरियाणा राज्य में बनने वाला ग्रेटर एसपीआर रोड के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने डीपीआर (DPR) तैयार करने के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया है। अधिकारी की ओर से लगभग 6 किलोमीटर लंबी इस रोड निर्माण के लिए DPR तैयार की जाएगी। राज्य में नए रोड के बनने से एसपीआर पर वाहनों का दबाव कम होगा।

गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) और गुरुग्राम फरीदाबाद रोड से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) जाना काफी आसान होगा और समय की भी बचत होगी। ग्रेटर एसपीआर रोड के लिए 6 गांव से लगभग 276 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इस रोड के बनने से आसपास के इलाकों में जमीन के रेट सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगे। ग्रेटर एसपीआर रोड की वजह से भविष्य में यहां जमीन सोना बनेगी। 

इस दिन शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया - 

बता दें कि नवंबर 2025 में जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) के लिए क्षेत्र 6 के नोटिस जारी किए गए थे। HSVP की ओर से जमीन का अधिग्रहण, भूमि अधिग्रहण विभाग से करवाया जा रहा है। फरवरी 2026 में इस जमीन अधिग्रहण को लेकर अवार्ड सुनाया जाएगा। इसके बाद जमीन मालिकों को मुआवजा देने के साथ इस जमीन पर सरकार कब्जा कर लेगी।

इन गांव की जमीन होगी अधिग्रहित - 


ग्रेटर एसपीआर रोड (Greater SPR Road) के निर्माण के लिए गांव बहरामपुर की लगभग 26 एकड़, उल्लावास की लगभग 17 एकड़, कादरपुर की करीब 77 एकड़, मैदावास की लगभग 50 एकड़, घूमसपुर की लगभग 54 एकड़, बादशाहपुर की लगभग 51 एकड़ जमीन का अधिग्रहण (Land Acquisition)किया जा रहा है।

सेक्टर-58 से 67 की बाहरी सड़क होगी - 


यह मुख्य सड़क सेक्टर-58 से लेकर 67 की बाहरी सड़क होगी। अभी इन सेक्टरों के निवासियों को यदि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) की तरफ जाना होता है तो पहले उन्हें एसपीआर (SPR) की ओर से जाना पड़ता है। इसके बाद वाटिका चौक से गुरुग्राम-सोहना हाईवे होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की और पहुंचना पड़ता है। इस नए रोड के बनने के बाहर इन सेक्टरों के निवासी बाहरी रोड से निकल जाएंगे, जिससे एसपीआर पर वाहनों का दबाव नहीं आएगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी। 


दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway), गोल्फ कोर्स रोड और फरीदाबाद रोड के वाहन चालक सेक्टर-58 और सेक्टर-59 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क से होकर पहुंच जाएंगे। मौजूदा समय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जोड़ रही एसपीआर (सर्दर्न पेरिफेरियल रोड) पर सुबह और शाम के समय वाहनों का दबाव बेहद अधिक होता है। लगभग 6 किमी लंबे इस रोड को पार करने में कभी कभार तो 40 से 45 मिनट का समय लग जाता है। सुबह और शाम के समय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।


GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रेटर SPR के बनने के बाद एसपीआर (SPR) पर वाहनों का दबाव कम होगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-जयपुर हाईवे, गोल्फ कोर्स रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से आसानी से पहुंच सकेंगे।