Haryana और UP की अब रेलवे के माध्यम से होगी कनेक्टिविटी, इन जिलों में रूट फाइनल
New Railway Line : हरियाणा और यूपी वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जो लोग हरियाणा से यूपी और यूपी से हरियाणा आते जाते रहते हैं, उनके लिए ये खबर राहत भरी हो सकती है, क्योंकि अब हरियाणा और यूपी के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन (new high speed railway line) बिछाई जाने वाली है। इन रेल लाइन से दोनों राज्यों के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News : (New Railway Line) हरियाणा और यूपी के लोगों के लिए सफर को आसान बनाने के लिए नई हाई स्पीड रेलवे लाइन को बिछाए जाने का प्लान किया गया है। इस रेलवे लाइन बिछाए जाने से ट्रेफिक बोझ कम होने के साथ ही लोगो का सपुर सुगम होगा। रेलवे लाइन (new railway line ) बिछाए जाने के लिए जिलों में रूट फाइनल हो चुके हैं। आइए खबर में जानते हैं कि इस बारे में विस्तार से।
दो राज्यों के बीच का सफर होगा आसान
अब यूपी और हरियाणा जल्द ही एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (UP Rail Corridor) से कनेक्ट होने जा रहा हैं। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर (High Speed Railway Corridor) की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होने वाली है, जिसमें से हरियाणा में 48 किलोमीटर ट्रेक बिछाया जाएगा और यूपी में 87 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जाएगा। बता दें कि इस रूट की खासियत यह है कि इस रेलवे ट्रेक से दो राज्यों के बीच सफर आसान हो जाएगा।
ट्रैफिक बोझ भी हो सकेगा कम
सिर्फ इतना ही नहीं इससे लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक बोझ भी कम हो जाएगा। बता दें कि रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों की साझा कोशिशो से EORC प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में जो उच्चस्तरीय बैठक हुई है, उसमें इस परियोजना (UP Rail Project) को लेकर मंजूरी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक इस रेलमार्ग को शहरी आबादी से बाहर बनाए जाने का प्लान है और पहले इसे गाजियाबाद शहर के भीतर लाने की प्लान किया गया था, फिर इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के बाहर बनाने का फैसला लिया गया है।
अभी प्रस्तावित है 15 रेलवे स्टेशन
रेलवे का यह रूट (UP railway route) पलवल से सोनीपत तक होकर जाएगा और रास्ते में कई जिलो को कवर करेगा। इन जिलो में गाजियाबाद बागपत गौतमबुद्धनगर फरीदाबाद और सोनीपत जैसे प्रमुख शामिल है। बता दें कि इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें यूपी और हरियाणा के 6-6 स्टेशन शामिल किए जाएंगे।
जिनमें हरियाणा के स्टेशन मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान, फतेहपुर बिलौच इन स्टेशनों के माध्यम से गाजियाबाद नोएडा बागपत सोनीपत और फरीदाबाद जैसे हिस्सों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी (UP rail connectivity) का फायदा मिलेगा।