Delhi NCR में बनाया जाएगा नया एलिवेटेड हाईवे, बनेगा 3.5 किलोमीटर का फ्लाईओवर, जान लें पूरा रूट
New elevated highway : दिल्ली एनसीआर में लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाया है। अब यहां पर एक नया एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। यहां पर 3.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर (New flyover In Delhi NCR) बनाया जाएगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से फ्लाईओवर के पूरे रूट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (elevated highway) दिल्ली एनसीआर के लोगों को अब एक और बड़ी सौगात मिल रही है। बता दें कि अब दिल्ली एनसीआर में एक नया एलिवेटेड हाईवे (New elevated highway in Delhi NCR) बनाया जाएगा। इस हाईवे के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। वहीं प्रॉपर्टी की कीमतों में भी तेजी देखी जाएगी। इसके अलावा एक फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा। खबर में जानिये इस बारे में।
इतनी लागत से बनेगा फ्लाईओवर
गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड नेशनल हाईवे पर जल्द ही साढ़े तीन किलोमीटर लंबा एक फ्लाईओवर बनाया जाने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI Latest Update) ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर सुभाष चौक से बादशाहपुर के बाद एलिवेटेड मार्ग पर दूसरा सबसे बड़ा फ्लाईओवर रहने वाला है।
वाहन चालकों का बचेगा समय
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फ्लाईओवर चुंगी नंबर-1 से शुरू होकर वन विभाग के हर्बल पार्क तक बनाया जाएगा। इसके बाद गुरुग्राम (elevated highway in Gurugram) से नूंह, अलवर और फिरोजपुर झिरका की ओर जाने वाले वाहन बिना रुके आसानी से निकल सकते हैं। फिलहाल दमदमा चौक, बस स्टैंड, सिटी थाना चौक और अंबेडकर बाईपास चौक जैसे स्थानों पर घंटों लंबा जाम लग जाता है। इसकी वजह से वाहन चालकों का समय बचेगा।
विभाग ने जारी किया आदेश
निर्माण कार्य में बाधा डाल रही बिजली की लाइनों और पेयजल पाइपलाइनों को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जनस्वास्थ्य विभाग (public health department) और बिजली निगम को पत्र भेज दिया है। विभाग ने जल्द से जल्द इन्हें शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी वजह से समय पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।
जयपुर हाईवे को मिलेगी सुविधा
इसके, अलावा गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-दो में नेस्ले बिल्डिंग के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस रोड मंगलवार दोपहर को धंस गई है। दिल्ली से जयपुर की ओर इस सर्विस रोड (elevated highway) पर लगभग ढाई फीट गोलाकार में गड्ढा कर दिया गया है।
सूचना के मिल जाने पर एहतियात बरतते हुए एनएचएआई ने इसके चारों ओर फेंसिंग कर दी है। सर्विस रोड पर डीएलएफ फेज-दो के पास यातायात का दबाव बढ़ रहा है। तीन लेन की इस रोड पर दूसरी और तीसरी लेन के बीच में गड्ढा हो चुका है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
एनएचएआई के अधिकारियों का मानना है कि शुरुआती जांच में पता लगा है कि सर्विस रोड के नीचे से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA new project) की पानी या सीवर की लाइन निकल रही है। इस लाइन में लीकेज होने की वजह से सड़क का यह हिस्सा धंस गया है। एनएचएआई ने इस मामले से जीएमडीए के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
जीएमडीए के अधिकारी इस सर्विस रोड का निरीक्षण करने के बाद इसको दुरुस्त करने की दिशा में कार्य करना शुरू करने वाले हैं। बुधवार से लीक पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जाने वाला है। एनएचएआई (NHAI Latest Update) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग दो फीट गोलाकार में सड़क धंसी है।