home page

Noida की सबसे सस्ती अट्‌टा मार्केट का कौन है मालिक, देखते ही देखते कैसे बन गया मिनी सरोजिनी नगर बाजार

Noida Atta Market :यूं तो नोएडा में कई मार्केट हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही समान मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोएडा का सबसे सस्ता बाजार अट्टा मार्केट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अट्टा मार्केट का मालिक कौन हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अट्टा मार्केट को मिनी सरोजनी के नाम से भी जाना जाता है।

 | 
Noida की सबसे सस्ती अट्‌टा मार्केट का कौन है मालिक, देखते ही देखते कैसे बन गया मिनी सरोजिनी नगर बाजार

HR Breaking News (Atta Market) नोएडा का अट्टा मार्केट बेहद ही सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों के लिए जाना जाता है। बता दें कि अट्टा मार्केट को मिनी सरोजनी के नाम से जाना जाता है। यहां पर आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया और फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सस्ते में कपड़ें प्रोवाइड करने वाली इस मार्केट का मालकिन कौन है। आइए जानते हैं अट्टा मार्केट की बेहद दिलचस्प कहानी।

 

 

मिनी सरोजिनी नगर के नाम से जाना जाता है मार्केट

नोएडा के सेक्टर-18 का नाम लेते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में अट्टा मार्केट का नाम आता है। आज भले ही यहां बड़े-बड़े मॉल्स मौजूद हों, लेकिन लंबे समय तक अट्टा मार्केट (Markets in Noida) ही लोगों की पहली पसंद बनकर सामने आई है। यही कारण है कि इसे कभी नोएडा का कनॉट प्लेस तो कभी मिनी सरोजिनी नगर कहते आए हैं।

जानिये क्यों पड़ा अट्टा मार्केट नाम

लगभग 50 साल पहले यह बाजार एक साधारण गांव का हाट था, जहां पर गेहूं का आटा यानी अट्टा ज्यादा बिकता था। इसकी वजह से लोग इसे इन नाम से जानने लगे। समय के साथ यहां कपड़े, बर्तन, ज्वैलरी, किराना और खाने-पीने की दुकानें  (Best Shops for shopping in Noida) खुलने लग गई है। आज यहां 700 से ज्यादा दुकानें मौजूद हैं, जिनमें कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, टैटू शॉप्स और रेस्तरां तक मौजूद हैं।


दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से हुआ कनेक्ट

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन जब सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन तक पहुंची तो इसकी वजह से बाजार को और पहचान मिली है। मेट्रो (UP Metro Corridor) के एक ओर पुराना और रौनकभरा अट्टा है, तो दूसरी ओर बड़े-बड़े मॉल्स और ब्रांडेड आउटलेट्स मौजूद है। यह नजारा आज भी अट्टा की खासियत को और मजबूत करता नजर आ रहा है।

ये हैं अट्टा मार्केट के मालिक 

लोगों के मन में अक्सर ये ख्याल आता है कि आखिर इस मशहूर बाजार का मालिक कौन है। दरअसल, अट्टा मार्केट किसी एक व्यक्ति या संस्था के स्वामित्व में नहीं है। यहां की दुकानें प्राइवेट (Owner of Atta Market) तौर पर खरीदी जाती है या फिर किराए पर ली जाती हैं।


बाजार का मैनेज नोएडा अथॉरिटी द्वारा किया जाता है। नोएडा अथॉरिटी उत्तर प्रदेश सरकार के तहत कार्य करती है। यही संस्था यहां की जमीन, दुकानें और नियम तय करती है। दुकानें आमतौर पर बोली यानी बिडिंग लगाकर दी जाती हैं। वहीं, रोजमर्रा की देखरेख और दुकानदारों से जुड़े मसलों को सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन द्वारा संभाला जाता है।

समय के साथ आया बदलाव 

शुरुआती दौर में अट्टा युवाओं का हॉटस्पॉट माना जाता था, जहां कैफे और कपड़ों की दुकानें सबसे ज्यादा मौजूद है और इन्हीं दुकानों में ज्यादा भीड़ लगी रहती है। हालांकि अब यहां फैमिली भीड़ ज्यादा दिखती है। कई कैफे की जगह ज्वैलरी शोरूम, (Atta Market) आई केयर स्टोर और घरेलू जरूरतों की दुकानें भी यहां पर खुल गई हैं।


दिल्ली के सीपी, जनपथ और सरोजिनी नगर से भी कई कारोबारी यहां अपना कारोबार शिफ्ट कर चुके हैं, क्योंकि यहां ग्राहकों की तादाद लगातार बढ़ती चली जा रही है। हालांकि फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों (Best Shops In Atta Market) की वजह से अतिक्रमण भी बाजार में बड़ी समस्या बन रही है। समय बदल गया, भीड़ का अंदाज बदल गया हालांकि अट्टा मार्केट आज भी नोएडा की पहचान बनकर सामने आ रहा है।