Uttar Pradesh में बनाया जाएगा नया ग्रीन फील्ड हाईवे, 93 गांव की बदलेगी तस्वीर
HR Breaking News - (Uttar Pradesh Green Field Highway)। उत्तर प्रदेश सड़क कनेक्टिविटी के मामले में देश का सबसे मजबूत राज्य है। सरकार द्वारा लगातार बनाए जा रहे एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे के चलते आज यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। अब यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज है। दरअसल, हाल ही में सरकार ने प्रदेश में नया ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की घोषणा की है।
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानपुर–महोबा–कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे (Kanpur–Mahoba–Kabrai Green Field Highway update) को औपचारिक मंजूरी दे दी है। यह परियोजना बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। लंबे समय से प्रस्तावित इस हाईवे के निर्माण की मांग की जा रही थी। इस हाईवे (UP New Highway) के बनने से कई जिलों और गांव के विकास को रफ्तार मिलेगी। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
नये ग्रीन फील्ड हाईवे पर आएगा इतना खर्चा -
बता दें कि कानपुर–महोबा–कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे (Kanpur–Mahoba–Kabrai Green Field Highway) लंबाई लगभग 112 किलोमीटर होगी। सरकार ने हाल ही में इस ग्रीन फील्ड हाईवे को बनाने की मंजूरी दे दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इसके निर्माण के लिए 5700 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह हाईवे पूरी तरह नए ट्रैक पर विकसित होगा, जिससे मौजूदा सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा। इस हाईवे के शुरू होने पर प्रदेश के कई शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी।
एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में बनेगा हाईवे -
इस हाईवे को एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) के रूप में बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय यातायात और हाईवे ट्रैफिक में टकराव न हो। महोबा, घाटमपुर और हमीरपुर में चढ़ने–उतरने के लिए विशेष रैंप बनाए जाएंगे। इससे आसपास के कस्बों और गांवों की कनेक्टिविटी बनी रहेगी और जाम की समस्या भी नहीं होगी।
एक्सप्रेसवे के साथ होगा कनेक्ट -
इस ग्रीन फील्ड हाईवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के साथ कनेक्ट किया जाएगा, जिससे दिल्ली से बुंदेलखंड के जिलों तक एक वैकल्पिक और तेज रूट मिलेगा। इससे सफर पहले से आसान और तेज होगा। यह हाईवे एक्सप्रेसवे से करीब 60 मीटर ऊपर से गुजरेगा। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी और कानपुर–सागर मार्ग पर दबाव कम होगा।
निर्माण के लिए टेंडर जारी -
हाईवे का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और फरवरी माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। प्रक्रिया पूरी होते ही ग्रीन फील्ड हाईवे का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे सालों से लंबित इस परियोजना को गति मिलेगी। इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
93 गांवों की बदलेगी तस्वीर -
इस ग्रीन फील्ड हाईवे (Green Field Highway) के निर्माण के लिए 1139 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें कानपुर नगर व देहात के 49 गांव, हमीरपुर के 35 गांव और महोबा के 9 गांव शामिल किए गए हैं। भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) के बाद क्षेत्र में नई आर्थिक गतिविधियां, औद्योगिक विकास को तेजी मिलेगी। इसके साथ रियल एस्टेट में भी तेजी आएगी। इन सभी गांव में जमीन के रेट तेजी से बढ़ेंगे। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह ग्रीन फील्ड 93 गांव की विकास तस्वीर को बदल कर रख देगा।