Haryana में नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, ये रूट हुआ फाइनल
Haryana New Railway Line : हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के बाद सरकार अब रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने पर काम कर रही है। हरियाणा वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, हाल ही में सरकार ने हरियाणा में नई रेलवे लाइन बनाने की घोषणा की है। नई रेलवे लाइन से कई जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सफर काफी आसान हो जाएगा। चलिए नीचे खबरों में विस्तार से जानते हैं राज्य के किस रूट पर नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी।
HR Breaking News - (New Railway Line in Haryana)। हरियाणा की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने हरियाणा में नई रेलवे लाइन का ऐलान किया है। सरकार के फैसले से हरियाणा कई जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे सफर आसान और पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाएगा।
इन दो जिलों के बीच बनेगी नई रेलव लाइन -
हरियाणा के जीटी रोड बेल्ट (Haryana GT Road Belt) में जल्दी बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैथल से अंबाला के बीच रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। सांसद नवीन जिंदल (MP Naveen Jindal) ने नई रेलवे लाइन की मांग को उठाया था, जिस पर सरकार ने अब मुहर लगा दी है।
यहां बनया जाएगा नया रेलवे स्टेशन -
नई रेलवे लाइन के साथ ही कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन (New Kurukshetra Railway Station) का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सीधा और तेज रेल सफर मिलेगा। नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी गांव ज्योतिसर में बनाने के लिए रखा गया है। इसके लिए संसद ने रेल मंत्री को नक्शा बनाकर सरकार को सौंप दिया है। बता दें की नई रेलवे लाइन एक रिंग रोड (ring road) की तरह काम करेगी।
नई रेलव लाइन बनने से होग यह फायदा -
इस नई रेलवे लाइन (Haryana New Railway Line) के बनने से ट्रेन का रिवर्स सिस्टम खत्म होगा और अंबाला से नरवाना तक वाया कैथल होकर जाने वाली ट्रेनों में भी विस्तार होगा। इसके अलावा अंबाला से नरवाना के रास्ते राजस्थान और हिसार में जा रही ट्रेनों के कुरुक्षेत्र जंक्शन पर रिवर्स होने की वजह से समय कम लगेगा और सफल तेज होगा।
अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे लाइन (New Railway Line) निर्माण के लिए रेलवे द्वारा अप्रैल महीने तक सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे की रिपोर्ट के बाद फीजिबिलिटी के आधार पर डीपीआर (DPR) तैयार की जाएगी। इसके बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा। इस समय अंबाला से वाया कैथल और नरवाना के रास्ते रेलवे द्वारा दो ट्रेन चलाई जा रही है। एक ट्रेन रायपुर हरियाणा अंबाला, अंदोरा और दौलतपुर चौक साबरमती एक्सप्रेसवे ट्रेन संचालित की जा रही है।
नई रेलवे लाइन के बनने से नहीं लगेगा 50 मिनट का समय
इन दोनों ट्रेनों का कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स होता है। इस कारण यह दोनों ट्रेनें 30 से 50 मिनट की देरी पर चलती हैं। बाईपास रेल लाइन का निर्माण होने के बाद ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर संचालित हो पाएंगी।
5 दशक बाद हरियाणा के इन जिले में बिछाई जाएगी नई रेल लाइन -
मेवात नाम से जाने जाने वाला नूंह जिला साल 2005 में गुरुग्राम से अलग होकर एक नया जिला बना था। नूंह जिले में अब तक एक भी रेलवे लाइन नहीं है जिसकी वजह से आम लोगों को आवागमन, रोजगार, उद्योग से जुड़ी कई सुविधाओं में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। नई रेलवे लाइन को लेकर सरकार के कई बड़े अधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की थी, पिछले 5 दशकों यानी 50 साल से नई रेलवे लाइन बनाने की मांग उठाई जा रही है, जिस पर अब केंद्र सरकार ने फाइनल मुहर लगा दी है।
हरियाणा में 2500 करोड़ की लागत से तैयार होगी नई रेलवे लाइन -
केंद्र सरकार नई दिल्ली–सोहना–नूंह–फिरोजपुर झिरका–अलवर तक नई रेलवे लाइन (New Railway Line) निर्माण के लिए मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए रेलवे को 2500 करोड रुपए की रकम दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार नई रेलवे लाइन की कुल लंबाई करीब 104 किलोमीटर होगी। इस रूट पर साथ में रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रेल मार्ग हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इस नई रेलवे लाइन के बनने से दो बड़े राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी सफर काफी आसान हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।