UP की राजधानी में बसाई जाएगी नई टाउनशीप, 12 गांवों की ली जाएगी जमीन

UP New City : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। वहीं, अब सरकार एक और बड़ी परियोजना लेकर आई है। अब यूपी में एक और नया  शहर बसाया जाएगा। इस शहर में लोगों को हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। चलिए जानते हैं कहां बसाया जाएगा यह शहर - 

 

HR Breaking News - (UP New Township Update)। उत्तर प्रदेश को विकसित करने के लिए सरकार नई नई सड़के बना रही हैं। इसी के साथ ही प्रदेशवासियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए नए शहर भी बसाए जा रहे हैं। हाल ही में योगी सरकार ने यूपी की राजधानी में नई नई टाउनशीप बसाने का ऐलान किया है। 

बता दें कि नई टाउनशीप (UP New Township Update) को आगरा एक्सप्रेसवे के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 5610 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित करने का प्लान तैयार किया है। इसके अलावा, 12 गांवों की जमीन का भी चिन्हित कर सर्वे शुरू किया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अर्जन, अभियंत्रण और नियोजन अनुभाग की पूरी टीम के साथ जगह का सर्वे किया है। उन्होंने इस बड़ी योजना को दो चरणों में डेवलेप करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पहले विस्तृत प्रस्ताव औश्र ले आउट प्लान तैयार किया जाएगा। 

काकोरी में टाउनशिप होगी विकसित -

एलडीए (LDA) उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी की राजधानी में आबादी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए शहर के अलग अलग जगहों पर जमीन का चयन किया जा रहा है। आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) के पास काकोरी में नया शहर डेवलेप करने के लिए करीब 5610 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। यह जमीन किसान पथ से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है और आगरा एक्सप्रेस-वे के लगती है। 

इससे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी। योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने का खाका खींचा जा रहा है। जिसके लिए इस प्रोजेक्ट में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं देने का प्रावधान किया जाएगा। इस शहर के नये एजुकेशन हब (New Education Hub) के रूप में विकसित करने की दिशा में काम करते हुए शैक्षणिक उपयोग के लिए बड़े भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। 

नया शहर बसाने के लिए 12 गांव की जमीन चिन्हित - 

बता दें कि नई टाउनशीप (UP New Township) को बसाने के लिए इसका काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 1893.93 एकड़ भूमि पर शहर को डेवलेप किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ क्षेत्रफल पर विकास कार्य किये जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए ले आउट प्लान तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। 


LDA के उपाध्यक्ष ने बताया है कि योजना के लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की जमीन खरीदी जाएगी, जिसका कुल क्षेत्रफल 5610.1078 एकड़ है। 

जमीन पर कब्जा लेकर शुरू किया गया काम - 

वहीं, अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में आदर्श खण्ड (सेक्टर-6) के अलावा अन्य सेक्टरों में जमीन को खरीद लिया गया है और जमीन का कब्जा लेकर विकास कार्य शुरू किया गया है। योजना के सेक्टर-3, 4 एवं 5 में भी जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू हो गई है। सेक्टर-1 में आधी से ज्यादा भूमि पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है। 


उपाध्यक्ष ने अनंत नगर योजना का सर्वे करके विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मशीनरी व लेबरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि योजना की बाहरी सीमा से लगी हुई भूमि का डिमार्केशन करा लिया जाए, जिससे कि भविष्य में किसी भी तरह का कोई विवाद न हो।