UP में बनेगी अब नई हाईटेक सिटी, इन 84 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
HR Breaking News - (UP New City) देश में अब कई नई हाईटेक सिटी का निर्माण किया जा रहा है। अब यूपी सरकार प्रदेश में नए हाईटेक शहर बनाने को लेकर महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यूपी की इस नई हाईटेक सिटी के निर्माण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government)से मंजूरी मिल चुकी है। इस नए शहर के निर्माण से कई शहरों की खामियां दूर होंगी। आइए जानते हैं यूपी का ये नया शहर कहां बसाया जाएगा।
कौन सी है ये नई परियोजना
यूपी सरकार के इस पूरे प्रोजेक्ट (UP government projects)को न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 का नाम दिया गया है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। इस शहर का निर्माण दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों के जमीन पर किया जाना है। यूपी सरकार के इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट को न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 का नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट (UP New Hi Tech City)का आखिरी चरण 2041 में पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 3,165 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाना है और इसके दूसरे चरण में 3,798 हेक्टेयर, तीसरे चरण में 5,908 हेक्टेयर और चौथे चरण में 8,230 हेक्टेयर भूमि को विकसित किया जाना है। जानकारी के मुताबिक यह परियोजना बुलंदशहर क्षेत्र के विकास के लिए महत्तवपूर्ण होगी।
आधुनिक और स्मार्ट शहरों से एक होगा यह शहर
यूपी के न्यू नोएडा (New Noida In UP)के नाम से जाने जाना वाला शहर आधुनिक और स्मार्ट शहरों से एक होने वाला है। बता दें कि यूपी के इस नए शहर न्यू नोएडा में कई आधुनिक व्यवस्थाएं मिलने वाली है। इसके लिए इंटीग्रेटेड सर्विलांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Integrated Surveillance Traffic Management System) लागू किया जाएगा। इस नए शहर में कई सुविधाएं मिलेंग। इन सुविधाओं में स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, रियल-टाइम ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं शामिल है। इसके साथ ही यहां कैमरों की मदद से से यातायात और असामाजिक गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी।
विदेशी शहरों की तर्ज पर होगा निर्माण
नोएडा अथॉरिटी (noida authority)के सीईओ का कहना है कि यूपी के इस नए शहर न्यू नोएडा को विदेशों के आधुनिक शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस नए शहर में पर्यावरण-अनुकूल इमारतें बनाई जाएंगी और साथ ही ग्रीनरी और ग्रीन स्पेस को प्राथमिकता दी जाएगी। इस नई हाईटेक सिटी में सौर ऊर्जा से चलने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा। इसमें समाज के हर वर्ग के लिए प्लान तैयार किए जा रहे हैं, जिससे शहरी जीवन अधिक सरल व प्रभावशाली बन सके।
न्यू नोएडा की खासियत
न्यू नोएडा (New Noida Updates) में सारी आाधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इस नई हाईटेक सिटी में क्राउड और सुरक्षा प्रबंधन, रियल-टाइम मॉनिटरिंग, पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान हेतु नई तकनीकों का उपयोग जैसी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। यूपी का न्यू नोएडा शहरी विकास का आदर्श मॉडल भी बनेगा। लाखों लोगों को इस नए शहर के निर्माण में रोजगार के अवसर मिल सकेंगग और क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देगा। यूपी सरकार का ये नया प्रोजेक्ट (UP New Project)देश को वैश्विक शहरीकरण के स्तर पर नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा और अन्य शहरों के लिए प्रेरण का नया स्त्रोत बनेगा।