home page

DA Hike 2025 : आ गए आंकड़े, कर्मचारियों के डीए में इतनी बढ़ोतरी तय, इतना बढ़ जाएगा वेतन

DA Hike 2025 : केंद्रीय कर्मचारी अब जुलाई के महंगाई भत्ते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में जुलाई के डीए को लेकर नए आंकड़े सामने आए हैं, जिसके तहत कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ौतरी की संभावना है। डीए में इस बंपर बढ़ौतरी (DA Hike) से कर्मचारियों की सैलरी पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। आइए खबर में जानते हैं कि कर्मचारियों को जुलाई का कितना महंगाई भत्ता मिलने वाला है।
 | 
DA Hike 2025 : आ गए आंकड़े, कर्मचारियों के डीए में इतनी बढ़ोतरी तय, इतना बढ़ जाएगा वेतन

HR Breaking News - (DA Hike 2025) दिवाली से पहले अब केंद्र सरकार के करोड़ों  कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance DA) में बंपर बढ़ोतरी के अपडेट सामने आ रहे हैं। आंकड़ो के मुताबिक इस बार जुलाई के महंगाई भत्ते को लेकर सरकार की ओर से बंपर बढ़ौतरी के आसार है, क्योंकि पिछली बार जनवरी 2025 में केवल 2 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया था, जिससे कर्मचारी थोड़े नाखूश थे।

क्या कहते हैं CPI-IW इंडेक्स के आंकड़ें


औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index-IW) के आधार पर महंगाई भत्ते (DA Hike In July)के आंकड़े तय किए जाते हैं। अब हाल ही में श्रम ब्यूरो ने जून 2025 का CPI-IW आंकड़ा जारी कर दिए हैं, जो 1 अंक बढ़कर 145 पर पहुंच गया है। बीते वर्ष के आंकड़े पर गौर करें तो जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 रहा है।

इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी


अभी फिलहाल  तो केंद्रीय कर्मचारियों को 55 प्रतिशत (DA to central employees)डीए मिल रहा है और अगर प्रस्तावित बढ़ौतरी  होती है, तो यह बढ़कर 58 प्रतिशत हो सकता है। आंकड़ो के मुताबिक इस बार 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है।  अगर महंगाई भत्ते (DA Hike Updates)में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो इसका सीधा असर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मासिक सैलरी और पेंशन पर पड़ेगा। उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं। जैसे कि किसी कर्मचारी का मूल वेतन (Basic Pay of employee) 40,000 रुपये हैं, तो वर्तमान में 55 प्रतिशत DA के हिसाब से उसे 22,000 रुपये DA मिलता है। अगर DA 58 प्रतिशत हो जाता है, तो यह राशि बढ़कर 23,200 रुपये हो जाएगी।

हर महीने  इतनी एक्स्ट्रा मिलेगी सैलरी


यानी देखा जाए तो इस डीए बढ़ौतरी के साथ ही कर्मचारी की सैलरी में हर महीने 1,200 रुपये का इज़ाफा होगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी के चलते ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance), हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) और अन्य जुड़े भत्तों में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कर्मचारियों की कुल आय में और इजाफा हो सकता है। 

क्यों बढ़ी कर्मचारियों की उम्मीदें


इससे पहले सरकार ने जनवरी 2025 (March DA Hike)में केवल 2 प्रतिशत DA बढ़ाया था, जो पिछले सात सालों में सबसे कम बढ़ौतरी रही है। वहीं, इससे पहले 4 प्रतिशत या उससे अधिक की बढ़ोतरी आम तौर पर की जाती रही थी। मार्च में हुई कम बढ़ौतरी के चलते कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई के डीए को लेकर काफी उम्मीदें है। एक्सपर्ट  का कहना है कि CPI-IW आंकड़ों के अनुसार वर्तमान महंगाई दर को देखते हुए सरकार 3 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है।  इससे कर्मचारियों की जेब में राहत मिलेगी और साथ ही आगामी त्योहारों के मौसम में मांग को भी बल मिलेगा।