Rajasthan Railway : 471 करोड़ से बनेगा राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, अगले 50 सालों के हिसाब से होगा डेवलेप
Rajasthan Railway : एक रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन 471 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। इस रिडवलपमेंट में स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएगा....

HR Breaking News, Digital Desk- बीकानेर शहर के महत्व और पर्यटन क्षमता को देखते हुए रेलवे की ओर से यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिये कई कार्य किये जा रहे हैं. बीकानेर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की तैयारी की गई है.
इसी क्रम में बीकानेर स्टेशन (Bikaner Railway Station) को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 'अमृत भारत स्टेशन' (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. पीएम मोदी आज के इसके रिडवलपमेंट का शिलान्यास करेंगे.
इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर बीकानेर रेलवे स्टेशन की परिकल्पना के फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि 'This is how the redeveloped Bikaner Railway Station will look like!
इस ड्रीम प्रोजेक्ट की लागत 471 करोड़ रुपये है. इस रिडवलपमेंट में स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएगा. स्टेशन पर भूतल और 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. इसमें 3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी. वहीं अन्य मंजिलों को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये उपयोग में लिया जायेगा.
शेष सात मंजिलों पर पर वाणिज्यिक गतिविधियों का प्रावधान किया गया है. यह सब आने समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि आगामी पांच दशक तक किसी तरह की कोई कमी ना महसूस हो. स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे यह पर्यटक और स्थानीय नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा.
शेष सात मंजिलों पर पर वाणिज्यिक गतिविधियों का प्रावधान किया गया है. यह सब आने समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि आगामी पांच दशक तक किसी तरह की कोई कमी ना महसूस हो. स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे यह पर्यटक और स्थानीय नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा.
रि-डवलपमेंट के तहत 46000 वर्ग मीटर बिल्डिंग का निर्माण होगा. यहां 47000 वर्ग मीटर सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग के लिए होगा. वहीं 24000 वर्ग मीटर क्षेत्र वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए होगा. इनमें एयर कॉनकार्स 98 x 36 मीटर चौड़ाई का विशाल एयर कॉनकार्स (फूड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि) बनाया जाएगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
नए स्टेशन पर 38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर लगाए जाएंगे. इसके अलावा प्लेटफॉर्म शेल्टर, इको-फ्रेंडली सिस्टम, सोलर पैनल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वॉटर हार्वेसिंग आदि के कार्य होंगे. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड -क्लास सुविधाओं की अनुभूति होगी. बिल्डिंग में बीकानेर हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश होगा. पुनर्विकास से यात्राएं सुगम होंगी और रेल परिवहन सरल होगा.