UP News : यूपी में नया शहर बसाने के लिए सर्वे शुरू, 38 गांवों की जमीन बनेगी सोना

UP New City : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में राज्य में एक नया शहर (UP new city project) बसाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस शहर को बसाने के लिए 38 गावों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition for new city) किया जाएगा। इससे जमीन के रेट बढ़ने से भू मालिकों की मौज हो जाएगी। आइये जानते हैं इस नए शहर से जुड़ी पूरी डिटेल इस खबर में।

 

HR Breaking News - (new city in UP)। उत्तर प्रदेश में शहरों के विकास के लिए तो पिछले कुछ समय में अनेक कदम उठाए ही गए हैं, अब नया शहर बसाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस नए शहर (UP new agra city) के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया है।

खास बात तो यह है कि इस शहर को जिन गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा, वहां की जमीन महंगी होने के कारण जमीन मालिकों के वारे न्यारे हो जाएंगे। कुल 38 गांवों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition for new Agra) कर इस शहर को बसाया जाएगा। इसके लिए सर्वे शुरू करने सहित कई अन्य तैयारियां अब जोरों पर हैं।


12 हजार एकड़ में बसेगा नया शहर-


सरकार की योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब नोएडा (noida news) की तर्ज पर नया शहर बसाया जाएगा। यह यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 12 हजार एकड़ में फैला होगा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority news) भी इस शहर को बसाने के लिए कई तैयारियों को आगे बढ़ाने में लगा है।  

लोगों को मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं-


कई आधुनिक सुविधाओं से लैस यह शहर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) के किनारे बसाया जाएगा। यह न्यू आगरा अर्बन सेंटर (New Agra Urban Center) होगा, लेकिन इस शहर को न्यू आगरा के नाम से जाना जाएगा। यहां पर रेजिडेंशियल और कामर्शियल एरिया भी बनाए जाएंगे।

कंपनी ने किया सर्वे का काम शुरू-


न्यू आगरा शहर (new Agra city kaha bnega) को बसाने के लिए इसके सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम की कंपनी सर्वे  (new agra survey report)  करने में लगी है। इसके बाद यमुना प्राधिकरण की ओर से 38 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इस नए शहर को बसाने के लिए आगे की प्रक्रिया व कार्य किए जाएंगे।

एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट से होगी कनेक्टिविटी-


जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) और एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस नए शहर की कनेक्टिविटी होगी। इस शहर को बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। आगरा के पास एरिया चिह्नित करते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रीनरी के लिए इस नए शहर की अलग ही पहचान होगी। युमना प्राधिकरण (Yumna Authority new city project) की ओर से इसके लिए यहां पर कई  पार्क बनाने की योजना है।


इस तरह की होगी नए शहर की मार्केट-


इस नए शहर की मार्केट में छोटी-छोटी टाउनशिप बसाई जाएंगी। स्मारक, म्यूजियम के मिनिएचर, हॉलीवुड और बॉलीवुड की झलक भी पर्यटन को बढ़ावा देगी। इससे सरकार (UP government) की आय और बढे़गी। न्यू आगरा (new agra city latest news) के बसने से इस एरिया में युवाओं के लिए रोजगार व नौकरियों के द्वार खुलेंगे।

यह निर्णय लिया जाना बाकी-

इस न्यू आगरा (new agra ) नाम के शहर को 38 गांवों की जमीन में बसाया जाएगा। इसके लिए योजना है कि  शहर के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन के मालिकों को तुरंत मुआवजा (compensation for new agra) दिया जाए। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें से जो भू मालिक यहां नौकरी चाहते हैं, उनके मुआवजे में से कटौती होगी। इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, जो लेना बाकी है। इस निर्णय के बाद जमीन अधिग्रहण (land acquisition rules in UP) की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है।