home page

AC हो जाता है बार-बार बंद तो अपना ले ये तरीके दूर हो जाएगी समस्या

AC using tips : गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनर का उपयोग तो हम सब करते ही हैं। कई बार समस्या आ जाती है कि एसी चलते-चलते बार-बार बंद होने लग जाता है। एयर कंडीशनर में बहुत सारे पार्ट्स होते हैं, जिनका समय-समय पर मैटिनेंस होना जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद एसी से जुड़ी ये समस्या दूर हो जाएगी।
 | 
AC हो जाता है बार-बार बंद तो अपना ले ये तरीके दूर हो जाएगी समस्या

HR Breaking News : (AC Tricks) आज के समय में कई लोग एसी चलाते तो हैं, लेकिन एसी का ठीक प्रकार से रख रखाव नहीं रखते हैं। एसी चलाते समय कई बातों को नजरअंदाज करते हैं। जिससे आपको बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एयर कंडीशनर में अक्सर कई तरह की खराबी आती रहती हैं। अगर आपका ऐसी भी बार-बार बंद हो रहा है तो आपको आज हम वो खास ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे अपनाने के बाद आप इस समस्या समाधान आसानी कर सकते हैं।

 


बार-बार बंद होता है AC....


एयर कंडीशनर (AC Tricks In Hindi) में कई सारे पार्ट्स होते हैं जिनका समय-समय पर मेंटेनेंस रखना बेहद जरूरी होता है। अक्सर देखा जाता है कई बार एयर कंडीशनर चलते-चलते बंद हो जाता है। किसी परेशानी के लिए अगर मैकेनिक को बुलाया जाता है तो खासकर पीसीबी बोर्ड में दिक्कत बताई जाती है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

 


बार-बार AC बंद होने के पीछे ये होता है कारण


AC के बार-बार बंद होने (AC Service Tips) के पीछे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम से कट होना बड़ी वजह होता है।  आपको बता दें AC  की डिस्प्ले से एक सॉकेट PCB बोर्ड के लिए जाता है जो अक्सर लूज हो जाता है। अगर आप एयर कंडीशनर के ऊपर के हिस्से को खोलकर इसे निकालकर दोबार फिट कर देते हैं तो आपका एयर कंडीशनर फिर से चलने लग जाता है। 

 

 


इन कारणों से आती है इनमें खराबी


आपको बता दें AC जब चलता है तो ये वाइब्रेट (AC using tips in hindi) करता है और इस वजह से इसके सॉकेट लूज हो जाते हैं। जब सॉकेट लूज होता है तो एयर कंडीशनर बार-बार बंद हो जाता है और आप इसे बड़ी परेशानी समझ बैठते है लेकिन अगर आप करना चाहे तो आप इसे बिना मैकेनिक के खुद भी ठीक कर सकते हैं।