Uttar Pradesh में इन मार्गों पर डबल होगी ट्रेनों की संख्या, इस रूट पर 425 किलोमीटर की बिछेगी रेलवे लाइन

Uttar Pradesh Railway Updates : यूपी में रेलवे की रफ्तार को तेज करने के लिए और आवागमन को सुगम बनाने के लिए 425 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन (New railway line)  बिछाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। इस रेलवे लाइन के बिछाए जाने से इन मार्गो में ट्रेनों की संख्या दोगुनी की जाएगी। इससे प्रदेश में रेल नेटवर्क को नई रफ्तार मिलेगी। आइए खबर में जानते हैं कि प्रदेश में ये नई रेलवे लाइन कहां बिछाए जाएगी।
 

HR Breaking News (Uttar Pradesh) यूपी में अब यातायात को संभालने के लिए कई रास्तों पर ट्रेनों की संख्या को डबल किया जाने का प्लान तैयार किया है। नई रेलवे लाइन (Uttar Pradesh Railway Line) के बिछाए जाने से प्रदेश के रेल नेटवर्क को नई रफ्तार मिलने जा रही है। रेल लाइन के बिछाए जाने से इस रूट पर ट्रेन संचालन सुगम होगा।  इससे रेलवे के विकास के साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बेहतर होंगी। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।


अगले पांच सालों में डबल होगी इन ट्रेनों  की संख्या


जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी और गोरखपुर से जिन ट्रेनों का प्रस्थान होता है, उनकी संख्या अगले पांच सालों में डबल कर दी जाएगी। वहीं उत्तर रेलवे के चारबाग, वाराणसी और अयोध्या समेत कई स्टेशनों को अपग्रेड (UP stations Upgrade ) किया जाएगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड ने उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे को जरूरी निर्देश जारी किए हैं।


जोनल रेलवे ने की तैयारियां शुरू
रेलवे बोर्ड के निर्देश (Railway Board instructions)  जारी होते ही जोनल रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गई है।  ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने के लिए ज्यादा प्लेटफॉर्म, नई रेल लाइनों और पिट लाइनों का विस्तारीकरण होगा ओर साथ ही शहरी क्षेत्रों और उनके आसपास नए टर्मिनल स्टेशनों का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है।

 

कब तक बन जाएगी नई रेललाइन 


बता दें कि गोमतीनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन (Upgradation of Gomti Nagar station)  दूसरे फेज का काम पूरा होने को है, जिसके बाद ये शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही ऐशबाग, बादशाह नगर और गोरखपुर स्टेशनों पर भी विकास का काम चल रहा हैं। प्रशासन की ओर से नई रेललाइन खलीलाबाद–श्रावस्ती–बहराइच को 2029 तक पूरा करने का मकसद है।
वहीं, गोरखपुर रास्ते से बाराबंकी से छपरा तक 425 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन (UP Rail Line) को बिछाए जाने का प्लान है और चौथी लाइन बिछाने की तैयारी भी चल रही है। कई जगहों पर तो निर्माण और सर्वेक्षण का काम जारी है। घाघरा घाट–बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण का काम पूरा होने को है, जिसमें घाघरा नदी पर बने पुल का काम भी शामिल है।

 

इन स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड 


इसके साथ ही रेलवे बोर्ड की ओर से यह निर्देश (Railway Board Instructions) दिए गए हैं कि देश के 10 प्रमुख स्टेशनों को अपग्रेड किया जाए। इन स्टेशनों में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, वाराणसी और अयोध्या समेत दिल्ली, वाराणसी, चंडीगढ़, लुधियाना आदि स्टेशन का नाम शामिल है। 


इन स्टेशनों पर अगले पांच सालों में रेल गाड़ियों के संचालन की क्षमता डबल हो जाएगी। इससे रेलवे स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर (Railway station infrastructure) का विस्तार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।