Top 10 Govt Schools of Delhi : दिल्ली के इन टॉप 10 सरकारी स्कूल के आगे प्राइवेट स्कूल भी फेल, चेक करें लिस्ट

Top 10 Govt Schools of Delhi : दिल्ली शहर में कई ख्याति प्राप्त स्कूल हैं जो अपनी पढ़ाई के लिए जाने जाते हैं। यहां हम आपको दिल्ली के ऐसे ही टॉप 10  सरकारी स्कूलों (top 10 schools of Delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके आगे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल भी फेल है। आइए नीचे खबर में चेक करें लिस्ट...
 
Top 10 Govt Schools of Delhi : दिल्ली के इन टॉप 10 सरकारी स्कूल के आगे प्राइवेट स्कूल भी फेल, चेक करें लिस्ट

HR Breaking News (ब्यूरो) : पिछले दिनों से दिल्ली के तमाम स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन शहर के सबसे बेहतरीन स्कूल (best schools in Delhi) में हो, जहां उनका बच्चा पढ़ाई करके अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इसलिए बहुत से अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन शहर के सबसे अच्छे प्राइवेट स्कूलों में करा रहे हैं। लेकिन मिडिल क्लास फैमली के बच्चों के लिए एकमात्र सहारा शहर के सरकारी स्कूल ही होते हैं। 


ऐसा नहीं है कि स्कूल सरकारी हैं तो यहां सुविधाओं में कमी की जाती है। दरअसल, बात बस इतनी सी है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का खर्च ना के बराबर आता है, जिस कारण गरीब से गरीब घर से बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं।

 

 

 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन


ये तो सब जानते है कि भारत में सरकारी स्कूलों (Government schools) को कभी महत्व नहीं दिया जाता है। खराब रिजल्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की वजह से वे हमेशा साइडलाइन ही रहते हैं। लेकिन आज के समय में ऐसा सच नहीं है। कुछ सरकारी स्कूल अपने तंग बजट के बावजूद छात्रों को सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। 


इसका समर्थन करने के लिए कई तथ्य मौजूद हैं। उनमें से दिल्ली के सरकारी स्कूल भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों में से एक हैं। यहां के ज्यादातर स्कूल कई प्राइवेट स्कूलों (private schools in Delhi) के बराबर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करते हैं, भले ही उनके पास सीमित बजट हो।

 
यदि आप दिल्ली में रहते हैं और एक बेहतर सरकारी स्कूल की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें कि यह लेख आपके लिए ही है। हमने दिल्ली के टॉप 10 सरकारी स्कूलों की लिस्ट (List of top 10 government schools of Delhi) तैयार की है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं और अपने बच्चे के एडमिशन के लिए सही स्कूल ढूंढ़ सकते हैं।


 ये हैं दिल्ली के टॉप 10 सरकारी स्कूल, देखें लिस्ट (Top 10 Government Schools of Delhi)


1. द आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं (The Army Public School, Dhaula Kuan)
2. गवर्मेंट को-एजुकेशन सर्वोदय विद्यालय, अंबेडकर नगर (Govt Co-Edu Sarvodaya VidyalayaAmbedkar Nagar) 
3. गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डी-ब्लॉक बिंदापुर (Govt Girls Senior Secondary School D Block, Bindapur)
4. गवर्मेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-2, यमुना विहार (Govt Sarvodaya Bal Vidyalaya, Number-2, Yamuna Vihar)


5. द एयर फोर्स स्कूल, सुब्रतो पार्क (The Air Force School, Subroto Park) 
6. दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आर के पुरम (Delhi Tamil Education Association Senior Secondary School, RK Puram) 
7. गवर्मेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी (Govt Boys Senior Secondary School, Mandi)
8. केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 5, द्वारका (Kendriya Vidyalaya, Sector-5 Dwarka)
9. केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 8, आर के पुरम (Kendriya Vidyalaya, Sector-8 RK Puram)
10. केंद्रीय विद्यालय, मस्जिद मोठ (Kendriya Vidyalaya, Masjid Moth)