Traffic challan अब घर बैठ कर सकते हैं चेक और इस तरह कर सकते हैं पेमेंट
HR Breaking News - (Check and Pay Online Traffic Challan) ट्रैफिक नियम दिन प्रतिदिन सख्त किया जा रहे हैं। अगर आप भी वाहन चालक है तो आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। जब भी आप ट्रैफिक के किसी नियम का उल्लंघन करते हैं तो तुरंत चालान (Online Traffic Challan) कट जाता है तथा कई बार तो वाहन मलिक को इसकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसलिए कुछ दिनों तक चालान चेक करने तथा उसे भरने के लिए लोगों को ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब आप घर बैठेगी मिनट में चालान चेक कर सकते हैं तथा उसकी पेमेंट भी कर सकते हैं।
मिली टेक्नोलॉजी से सुविधा
इस पूरी प्रक्रिया को सरकार ने अब आसान बना दिया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप्स के जरिए वाहन मालिक घर बैठे अपने चालान की पूरी जानकारी (Complete details of challan) ले सकते हैं। यानी अब आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, बस ऑनलाइन कुछ स्टेप्स फॉलो (Traffic Challan) करने होंगे।
E-Challan Portal से करें चेक
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी गाड़ी पर कितने चालान कट चुके हैं, तो इसके लिए ई-चालान पोर्टल सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ‘चालान चेक’ का ऑप्शन मिलेगा।
अब बस अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर (vehicle registration number) डालें, कैप्चा कोड भरें और Get Detail पर क्लिक करें। इसके बाद आपके वाहन से जुड़े सारे चालान (All vehicle related invoices) सामने आ जाएंगे- कितने पैसे का चालान है, किस दिन और किस वजह से कटा है, सबकुछ साफ दिखाई देगा।
कर सकते है ऑनलाइन पेमेंट
E-Challan Portal पर न सिर्फ आप अपने चालान की डिटेल (challan details) देख सकते हैं, बल्कि वहीं से सीधे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए गाड़ी का नंबर डालने और डिटेल देखने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे दर्ज करते ही सभी चालानों की लिस्ट खुल जाएगी।
हर चालान के सामने Pay Now का बटन दिखेगा। बस उस पर क्लिक करें और डिजिटल पेमेंट कर दें। इस तरह आप बगैर ट्रैफिक पुलिस ऑफिस (traffic police office) जाए आसानी से चालान भर सकते हैं। इस तरह अब गाड़ी मालिकों के लिए चालान चेक करना और पेमेंट करना बेहद आसान हो गया है।