UP के एक उपभोक्ता को आया 36 लाख रुपये का बिजली बिल, अधिकारियों ने जांच की तो उड़े होश

Smart Meter Defect cases: घर-घर में स्मार्ट मीटर बिजली बिल के प्रोसेस को सरल बनाए के (smart meter latest news) लिए लगाए गए है। लेकिन आपको बता दें, हाल ही में स्मार्ट मीटर खराबी को लेकर रोज नई खबरे सामने आ रही हैं। हद तो जब हो गयी जब हाल ही में सामने आए एक मामले में एक कस्टमर का बिजली बिल (elecytricity bill) 36 लाख तक पहुंच गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही जब अधिकारियों ने जांच शुरू की तो उनके होश उड़ गए। आइए खबर में विस्तार से जानते है पूरा मामला-

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) ।  स्मार्ट मीटर भी डिफेक्टिव निकल रहे हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल (Defective Smart Meter) आने लगा है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कटरा प्रखंड के मोहनपुर-निवासी कामेश्वर साह को 36 लाख रुपये का बिल आ गया था। इतनी अधिक राशि केवल जून की आ गई थी।

इससे उपभोक्ता के होश उड़ गए थे। स्मार्ट मीटर लगने के पहले (Electricity bill Latest Update) प्रतिमाह 15 से 20 यूनिट बिजली की खपत होती थी और समय से वह भुगतान करते रहे हैं। जून में स्मार्ट मीटर लगने के बाद 36 लाख 92 हजार 731 रुपये का बिल आ गया है।

 

Monika Choudhary ने कर दी सपना चौधरी की छुट्‌टी, टाइट सूट में दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

 

बिजली विभाग ने लिया संज्ञान

सरकारी अनुदान की राशि 23 हजार समायोजित करने के बाद भी 15 लाख 43 हजार 731 रुपये जमा करने का नोटिस (Electricity Bill notice) दिया गया। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी, श्रवण ठाकुर ने संज्ञान लिया है।

उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि सेक्योर द्वारा रीडिंग सही डाली गई थी, लेकिन मीटर डिफेक्टिव के कारण रीडिंग में गड़बड़ी (meter reading defect) आ गई। उन्होंने जांच कर सही बिल का मूल्यांकन किया। उसके बाद उपभोक्ता का बिजली बिल घट कर 226 रुपये आ गया।

 

Gold Silver Price: औंधे मुँह गिरे सोने के दाम, वहीं चांदी ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आपके शहर के ताजा भाव

 

बिजली अधिकारी ने क्या कहा?

विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मीटर डिफेक्टिव की जांच की जा रही है। दूसरा मीटर लगाने का आदेश दिया गया है। उपभोक्ता को किसी प्रकार की अब (Electricity bill defect) परेशानी नहीं होगी। इधर मीनापुर प्रखंड के वासुदेव छपरा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने जेई को पत्र लिखकर अनाप-शनाप बिजली बिल को सही करने का आग्रह किया है।

Weather Update: यूपी समेत इन 9 राज्यों में गरज चमक के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, ने जारी किया रेड अलर्ट

उनका कहना है कि हर महीने बिजली बिल (smart meter latest news) देते हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद 1,50512 रुपये का बिल आ गया। उन्होंने जांच कर सही करने का आग्रह किया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता ने जांच का आदेश दिया है।