UP New Expressway - दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा यूपी के इस एक्सप्रेसवे का काम, 4 चरणों में हो रहा है निर्माण

UP New Expressway - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। बता दें कि वैसे तो मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे को कुल 12 पैकेज, चार चरणों में विभाजित कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। कुल 594 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर व आठ रोड ओवर ब्रिज का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है...
 

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली-मेरठ रैपिडेक्स का संचालन दुहाई से साहिबाबाद के बीच शुरू होने के बाद अब शासन ने मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे को विशेष प्राथमिकता में शामिल कर दिया है। इसके तहत शासन ने यूपीडा और गंगा एक्सप्रेस-वे की निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने का आदेश दिया है। वैसे यूपीडा की रिपोर्ट के अनुसार  22 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। सभी चार चरणों में अब हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट की व्यवस्था की गई है। 

मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास दिसंबर-2021 में हुआ था। उसके बाद गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण/खरीद की प्रक्रिया चली। 2022 में विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद गंगा एक्सप्रेसवे के काम को जमीन पर शुरू कर दिया गया। अब शासन ने लक्ष्य निर्धारित कर दिया है कि जनवरी-2025 में लगने वाले प्रयागराज कुंभ से पहले दिसंबर-2024 तक गंगा एक्सप्रेस-वे को चालू कर दिया जाए। रैपिडेक्स के पहले चरण में संचालन प्रारंभ होने के बाद अब गंगा एक्सप्रेसवे के काम का दबाव बढ़ गया है।

कारण अब हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट शासन को चाहिए। कुंभ से पहले एक्सप्रेस-वे को शुरू करने के लिए मेरठ जिले के सभी नौ गांवों में किसी भी प्रकार की बाधा भी नहीं है। तेजी से जमीन पर काम चल रहा है। यूपीडा अधिकारियों का कहना है कि मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रगति अच्छी है। वैसे 18 अक्तूबर तक ओवरऑल 22 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

बिजौली के पास तेजी से चल रहा इंटरचेंज का काम-

वैसे तो मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे को कुल 12 पैकेज, चार चरणों में विभाजित कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। कुल 594 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर व आठ रोड ओवर ब्रिज का निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। हापुड़ रोड में खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली के पास मेरठ-बुलंदशहर हाइवे-334 पर बन रहे इंटरचेंज का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। करीब 40 से अधिक पिलर पर इंटरचेंज तैयार किया जाएगा। अधिकांश पिलर तैयार कर लिया गया है।  हाईवे पर बने डिवाइडर पर भी पिलर का निर्माण किया जा रहा है। 

चार चरणों में चल रहा है काम-

-पहले चरण में 129.700 किमी
- दूसरे चरण में 151.700 किमी
- तीसरे चरण में 155.700 किमी 
- चौथे चरण में 156.847 किमी 
- कुल करीब 594 किमी।