UP News : उत्तर प्रदेश के 21 हाईवे किए जाएंगे 4 लेन, इन जिलों को होगा सीधा लाभ

Roads in UP : उत्तर प्रदेश के हाइवे पर कार्य प्रगति पर चल रहा है। यहां पर कई तरह के स्टेज पर नेशनल हाइवे बनाए जा रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश (UP State Highways) के 21 हाईवे को 4 लेन किया जाने वाला है। इसकी वजह से कई जिलों को सीधा लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी। 

 

HR Breaking News - (Four-lane highway project)। उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 प्रमुख राजमार्गों को चौड़ा कर चार लेन में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी जाने वाली है।

इसके अलावा जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी (Highway connectivity) सुनिश्चित की जाने वाली है। कुल 142 स्टेट हाईवे में से कई सड़कों का चौड़ीकरण किया जाने वाला है। इसकी वजह से यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगी और आर्थिक विकास को बल मिलेगा। खबर में जानिये योगी सरकार के इस बड़े फैसले के बारे में।

यूपी में सड़क परिवाहन को दिया जा रहा है महत्तव-

उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में सड़क परिवहन को काफी महत्व दिया जा रहा है। राज्य में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य से कई नेशनल हाईवे (NH In UP) गुजरते हैं और यूपी के पास 142 स्टेट हाईवे भी हैं। हालांकि इन हाइवे की सड़के ज्यादा चोड़ी नहीं है। एक्सप्रेसवे जितने चौड़े नहीं तो कम से कम नेशनल हाईवे (Uttar Pradesh road development) जितने चौड़े होते तो सफर आसान हो जाता। 

सड़क यातायात को बनाया जाएगा सुगम- 

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Goverment latest Update) ने राज्य में सड़क यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस योजना के तहत राज्य के 21 प्रमुख राजमार्गों को चौड़ा कर 4 लेन में बदला जाने वाला है। 
फिलहाल ये सड़कें (latest update UP Goverment) 7 से 14 मीटर चौड़ी हैं, हालांकि अब इन्हें 14 से 25 मीटर तक चौड़ा किया जाने वाला है। इस परियोजना का उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना, दुर्घटनाओं में कमी लाना और जिलों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करना बताया जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग को दे दिया गया प्रस्ताव-

यूपी के लोक निर्माण विभाग (PWD Latest Update) ने इन सड़कों का सर्वे पूरा कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भी सौंप दिया गया है। इस परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस निर्देश के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है, इसमें उन्होंने सभी राज्य राजमार्गों (State Highway update) को चौड़ा करने का आदेश जारी कर दिया गया था।

इन जिलों को होगा लाभ-

इस योजना में जिन 21 राजमार्गों (National Highway in UP) को शामिल किया जाने वाला है। उनमें वाराणसी की तीन सड़कें और हरदोई की दो सड़कों को शामिल किया गया है। इसके अलावा देवरिया, कुशीनगर, जालौन, फर्रुखाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, (Highway in Merut) सोनभद्र, संभल, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, चंदौली और जौनपुर जैसे जिलों की प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं।

इन सड़कों को किया जाएगा चौड़ा-

पानवाड़ी राजमार्ग (जालौन): पिछले दशक से लंबित कार्य अब दोबारा शुरू होगा।
बिलग्राम–उन्नाव–प्रयागराज मार्ग और हरदोई में बीएसए स्टेट हाईवे जो सड़क दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है।
वाराणसी के तीन मार्ग: चौबेपुर रोड, वाराणसी–कछवा रोड और कछवा–चौबेपुर रोड।
जगदीशपुर राजमार्ग : अमेठी को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और रायबरेली से जोड़ने वाली सड़क।
बहराइच-भिंगा-सिरसिया-चौधरी डीह रोड
देवरिया–पडरौना राजमार्ग : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और कृषि विश्वविद्यालय से बेहतर संपर्क के लिए।

इन सड़कों को भी चार-लेन किए जाने का प्लान-


मुरादाबाद–बुलंदशहर रोड (बुलंदशहर और मुरादाबाद)
बाड़ौत–मेरठ रोड (मेरठ)
लुम्बिनी रोड (सोनभद्र)
फतेहगढ़–गुरसहायगंज रोड (फर्रुखाबाद)
गोसाइगंज–बानी–मोहान रोड (लखनऊ)
बिलग्राम–उन्नाव–बिलग्राम रोड (उन्नाव)
बुलंदशहर रोड (संभल)
खटीमा रोड (मुजफ्फरनगर)
कंचनपुर–मधुपुर रोड (चंदौली)
प्रयागराज–गोरखपुर रोड (जौनपुर)

फिलहाल यूपी में है इतने स्टेट हाईवे-

राज्य में फिलहाल कुल 142 स्टेट हाईवे (State Highway in UP) का निर्माण किया जा रहा है। इन सड़कों के चौड़ीकरण से न सिर्फ यात्रा में समय बचेगा, बल्कि सड़क सुरक्षा (Road Safety) भी बढ़ने वाली है। हादसों की संख्या में गिरावट आएगी और आपात सेवाओं को भी तेजी से पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही औद्योगिक, कृषि और पर्यटन विकास को भी नई गति दी जाने वाली है।