UP News : लखनऊ में अब यहां नहीं बनेगा एलिवेटेड रोड, इस सड़क को चौड़ी करने के लिए तोड़े जाएंगे मकान
HR Breaking News, Digital Desk- अर्जुनगंज में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी थी, लेकिन अब प्रॉजेक्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शासन ने एलिवेटेड रोड के बजाय अर्जुनगंज में सड़क चौड़ी करने का प्रस्ताव बनाने को कहा है।
बीते महीने शासन स्तर पर सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की बैठक हुई थी। इस बैठक में अफसरों से अर्जुनगंज में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी मांगी गई।
आखिर में अफसरों को एलिवेटेड रोड के प्रॉजेक्ट के बजाय पुराने मार्ग को चार लेन चौड़ा करने और फुटपाथ बनाने के विकल्प पर विचार करने को कहा गया। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव रद कर दिया गया है। इसके साथ पीडब्ल्यूडी को सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
अर्जुनगंज में सड़क को चार लेन चौड़ा करने के लिए कई मकान भी तोड़े जा सकते हैं। अर्जुनगंज की सड़क अलग-अलग हिस्सों में 20 से 26 मीटर चौड़ी हैं। कुछ लोगों ने सिर्फ 15 मीटर की सड़क छोड़ कर निर्माण कर लिया है। ऐसे में राजस्व अभिलोख से आवासों का मिलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, करीब 110 मकान और दुकानें इसकी जद में आ रही हैं।
सेना से भी लेंगे जमीन-
सड़क चौड़ीकरण के दायरे में सेना की करीब 2.37 एकड़ जमीन की भी आ रही है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार सेना के अफसरों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। फिलहाल सेना के अधिकारी जमीन देने को तैयार हो गए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को करीब 7 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।