wife swapping game: होटल मैनेजर ने ऐसा चलाया पत्नियों की अदला बदली का खेल, पढ़िए पूरी कहानी
 

अक्सर आपने फिल्मों में पत्नियों की अदला बदली का खेल सुना होगा लेकिन आज हम आपको असल जिदंगी की वो कहानी सुनाने जा रहे है जो आपके होश उड़ा देगी। 
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, वाइफ स्वैपिंग यानि पत्नियों की अदला-बदली का खेल...रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले तो ये खेल केवल यूरोपिन देशों में होता था लेकिन अब भारत में भी इस घिनौने खेल को खेला जाने लगा है जिसमें एक रात के लिए लोग किसी दूसरे शख्स की पत्नी के साथ संबंध बनाते हैं। भोपाल में भी बीते दिनों ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जब भोपाल की रहने वाली एक 22 साल की नवविवाहिता ने अपने पति के खिलाफ वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव बनाने और अननेचुरल तरीके से संबंध बनाने के साथ ही मारपीट करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पति के जुल्मों की जो कहानी बताई है वो दिल दहला देने वाली है।

पढ़िए पीड़िता की जुबानी उसके पति के जुल्मों की कहानी...
मेरी उम्र 22 साल है, माता-पिता ने मेरा निकाह इसी साल 10 जून 2022 को मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से कराया था। निकाह से पहले युवक व उसके घरवालों ने बताया था कि उसका होने वाला पति बीकानेर में 5 स्टार होटल में मैनेजर है और उसे बीकानेर में मैनेटमेंट की तरफ से एक मकान भी रहने के लिए दिया गया है। निकाह में माता-पिता ने हैसियत से बढ़कर करीब 30-35 लाख रुपए खर्च किए थे। निकाह के बाद 24 जून को पति उसे अपने साथ बीकानेर ले गया जहां पहले तो इस बात का उसे पता चला कि मैनेजमेंट ने उसे कोई मकान नहीं दिया है और पति ने उसे उसी होटल के एक कमरे में रखा जिसमें वो मैनेजर था। कमरे से निकलने पर पाबंदी लगाई गई। होटल में रहते हुए दो-तीन ही गुजरे थे कि पति ने अपना असली रूप दिखाना शुरु कर दिया वो शराब पीकर आता और जब एक दिन उसने उसे शराब पीने से रोका तो उसने कहा कि वो हाई सोसायटी में रहता है, शराब पीना, ड्रग्स लेना और अलग-अलग लड़कियों से संबंध रखना उसके लिए आम बात है।


वाइफ स्वैपिंग के लिए बनाया दबाव
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद फिर से एक बार उसने पति को समझाने की कोशिश की तो पति आक्रामक हो गया उसे गालियां दीं और बोला कि तेरे बाप ने 5 स्टार होटल के मैनेजर से शादी की है किसी कबाड़ी से नहीं..जा अपने बाप से 50 लाख रुपए लेकर आ वरना तेरे साथ वो होगा जो तूने कभी सोचा भी नहीं होगा। इसके बाद पति ने उसका मोबाइल छीन लिया और डराने धमकाने लगा। इसके कुछ दिनों बाद एक दिन पति ने उससे कहा कि होटल और मेरे फ्रेंड सर्कल के बीच वाइफ स्वैपिंग का गेम होता है। वो गेम तुझे खेलना होगा। मैं इस गेम के बारे में कुछ नहीं जानती थी। मैंने पूछा- यह क्या होता है? तो उसने बताया कि सभी लोग शराब पीते हैं।

बार में डांस करते हैं और तभी अचानक लाइट बंद कर दी जाती है। इसके बाद जिसके हाथ में जिसकी पत्नी आ जाती है, वह उसे ले जाकर उसके साथ रूम में चला जाता है। पीड़िता के मुताबिक जब उसने वाइफ स्वैपिंग गेम खेलने से मना किया तो पति ने गंवार कहकर उसे पीटा। गेम खेलने के लिए दबाव बनाया और अननेचुरल तरीके से संबंध भी बनाए। जिससे वो बीमार रहने लगी लेकिन पति की हरकतें कम नहीं हुईं और वो उस पर वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते हुए आगे कहा कि वो पति की हरकतों से तंग आ चुकी थी इसलिए एक दिन उसने पति से कहा कि उसे भोपाल छोड़कर आए और अगर ऐसा नहीं किया तो वो सुसाइड कर लेगी। जिसके बाद पति ने उसे इस शर्त पर भोपाल लाकर छोड़ दिया कि वो घर में किसी को इन सब बातों के बारे में नहीं बताएगी।


सास-ननद ने भी दिया पति का साथ
पीड़िता के मुताबिक पति जब उसे भोपाल छोड़कर वापस बीकानेर चला गया तो उसने पति की हरकतों और वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव बनाने के बारे में अपनी सास और ननद को बताया लेकिन पति को समझाने की जगह उन दोनों ने भी उसे ही भला बुरा कहा। दोनों ने उससे कहा कि वाइफ स्वैपिंग को मॉडर्न जमाने में आम बात है तुम किस जमाने में जी रही हो। जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाई और पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सास व ननद को भी आरोपी बनाया है। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।