Hisar रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को मिलेंगी कई खास सुविधाएं, तुरंत मिलेंगी ये सहायता

hisar railway junction : रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैयारी शुरू कर ली है। अब हिसार रेलवे जंक्शन पर महिलाओं को इमरजेंसी में घबराने की या चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब Hisar रेलवे स्टेशन (hisar railway junction) पर सफर कर रहीं महिलाओं को कई खास सुविधाओं को लाभ मिलने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि महिलाओं को कौन सी खास सुविधांए दी जाएंगी।
 

HR Breaking News (Railway facilities) रेलवे की ओर से अब महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खास सुविधाएं दिए जाने का प्लान तैयार किया गया है। अब हिसाब रेलवे जंक्शन पर महिलाओं को इमरजेंसी में तुरंत सहायता मिलेगी और साथ ही कई अन्य खास सुविधाओं (Special facilities for women) का लाभ मिलेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हिसार रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को किन सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

 

सुरक्षा कवच के रूप में मिलेगा पैनिक बटन 


अब रेलवे की ओर से इमरजेंसी में यात्रियों के सुरक्षा कवच के रूप में पैनिक बटन (Panic button) दिया जाने वाला है। बीकानेर मंडल की तरफ से स्टेशन के छह प्लेटफार्मों पर महिलाओं की हेल्प के लिए ऑटोमैटिक पैनिक बटन लगाए जाएंगे। इन ऑटोमैटिक पैनिक बटन (Automatic panic button) को हेल्प डेस्क, आरपीएफ, जीआरपी और चिकित्सा स्टाफ के कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। 


आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन 


हिसार रेलवे जंक्शन (Hisar Railway Junction Updates)  से रोजाना बहुतज सी लंबी दूरी की ट्रेनें आती-जाती हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बीकानेर मंडल (Bikaner Division) हिसार जंक्शन को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने में लगा है। अगर कोई भी पीड़ित महिला किसी भी प्लेटफार्म से पैनिक बटन दबाएगी, तो पैनिक बटन दबाने से उसका अलार्म सीधे कंट्रोल रूम में सुनाई देगा। जैसे ही अलार्म मिलता है तो उससे जुड़े स्थान पर तैनात टीम तुरंत वहां पर पहुंचेगी। महिलाओं को जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

कैसे मिलेगी पैनिक बटन की सुविधा 


ऐसे कई मामले देखे जाते हैं, जब महिलाएं लंबी दूरी का सफर करती है और उनके साथ लूटपाट और चोरी जैसी घटनाएं हो जाती हैं। ऐेसे में कई बार पुलिस हेल्पलाइन नंबर (Police helpline number) मौजुद न होने के चलते उन्हें समय पर मदद नहीं मिल पाती है, लेकिन अब पैनिक बटन की सुविधा (Panic button feature) से तुरंत पुलिस की मदद लेना आसान होगा, जिससे आपराधिक घटनाओं पर प्रतिबंध लगेगा।

 

इमरजेंसी में एंबुलेंस की सुविधा 


इसके साथ ही रेल यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी उत्पन्न होने पर उनके लिए रेलवे (Hisar Railway Junction Facilities) की ओर से एंबुलेंस या अन्य प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी, ताकि महिलाओ को इमरजेंसी में सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।

 

कब शुरू होगा पैनिक बटन लगाने का काम 


जहां पैनिक बटन (Hisar Railway Updates) लगााएं जाएंगे, वहीं हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा। इस दौरान पूरा सिस्टम सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। ऐसे में कोई बिना इमरजेंसी के बटन को दबाता है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि रेलवे की फेसिलिटी शाखा के जरिए स्टेशन के सभी छह प्लेटफार्मों पर जल्द ही पैनिक बटन (Panic Button Ki Suvidha) लगाने का काम शुरू होगा। रेलवे यह व्यव्सथा खासतौर से महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए दे रही है।